नितिन गडकरी ने दूसरे सबसे लंबे केबल ब्रिज का किया उद्घाटन, सीएम सिद्दरमैया बोले- "मुझे नहीं मिला निमंत्रण"
Sigandur Bridge Inauguration केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक में सिंगडूर ब्रिज का उद्घाटन किया जो देश का दूसरा सबसे लंबा केबल आधारित पुल है। ₹472 करोड़ की लागत से निर्मित यह पुल अंबारागोडलु और कलासावल्ली को जोड़ता है जिससे सिंगडूर चौदेश्वरी मंदिर तक पहुंच आसान हो जाती है। उद्घाटन समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे लेकिन कर्नाटक कैबिनेट का कोई भी मंत्री शामिल नहीं हुआ।

पीटीआई, शिवमोगा (कर्नाटक)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कर्नाटक में सिंगडूर ब्रिज का उद्घाटन किया है। यह देश का दूसरा सबसे लंबा केबल आधारित ब्रिज है। सिंगडूर ब्रिज के इस उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया। मगर, आश्चर्य की बात यह थी कि कर्नाटक कैबिनेट का कोई भी मंत्री इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा।
सागर तालुक में शरवती बैकवाटर पर बना सिंगडूर ब्रिज अंबारागोडलु और कलासावल्ली को आपस में जोड़ता है। यह पुल 472 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
यह भी पढ़ें- 'हां, मैंने ड्रिंक में...', IIM कोलकाता दुष्कर्म केस में हुए कई बड़े खुलासे; आरोपी ने कबूला गुनाह
क्यों खास है सिंगडूर ब्रिज?
दरअसल सिंगडूर चौदेश्वरी मंदिर के लिए मशहूर है। ऐसे में सिंगडूर ब्रिज बनने के बाद आसपास के गांवों से सागर जाना आसान हो गया है। अब श्रद्धालु आसानी से इस मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज इसका उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और वरिष्ठ बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा समेत कई लोग मौजूद रहे।
STORY | Nitin Gadkari inaugurates India's second longest cable-stayed Sigandur bridge in Karnataka
READ: https://t.co/qxIyLb4Vzv
VIDEO : pic.twitter.com/7CCKCL96jv
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2025
कर्नाटक सीएम ने बोला हमला
सिंगडूर ब्रिज के उद्घाटन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया समेत मंत्रिमंडल का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। हाल ही में कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने नितिन गडकरी से उद्घान समारोह की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। वहीं, अब सिद्दरमैया ने दावा किया है कि इस उद्घाटन समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था।
I was not consulted before finalising the Shivamogga National Highway projects' dedication & foundation ceremony on July 14th, despite my name being included.
Due to prior commitments in Vijayapura, I have written to Shri @nitin_gadkari requesting the event be rescheduled. pic.twitter.com/mrHHsVS0ma
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) July 14, 2025
सिद्दरमैया ने बताई न पहुंचने की वजह
कर्नाटक सीएम ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "हममें से कोई भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा। हमें निमंत्रण नहीं मिला है। मैंने नितिन गडकरी से फोन पर बात की थी कि कार्यक्रम की तारीख आगे बढ़ा दी जाए। उन्होंने इसपर विचार करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन शायद बीजेपी नेताओं ने उनपर दबाव बनाया और उन्होंने हमें बिना बताए सिंगडूर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया। मेरा कार्यक्रम पहले से कहीं और आयोजित किया गया है, इसलिए मैं वहां जा रहा हूं।"
In a major step towards boosting regional connectivity, the inauguration and foundation stone laying ceremony for multiple key infrastructure projects is being held today in Shivamogga, Karnataka.
An official invitation was duly extended to the Chief Minister of Karnataka, Shri… pic.twitter.com/yDPbRdsygd
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 14, 2025
केंद्रीय मंत्री ने निमंत्रण पत्र साझा किया
हालांकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ किया है कि 11 जुलाई 2025 को ही कर्नाटक के सीएम को ब्रिज उद्घाटन समारोह में आने का निमंत्रण भेजा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।