अगर सरकार ने उठा लिया ये कदम, तो 2030 तक पैदा होंगी 7 लाख नौकरियां; नीति आयोग की रिपोर्ट में दावा
नीति आयोग ने भारत को ग्लोबल केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग पावरहाउस बनाने के लिए विश्वस्तरीय केमिकल हब स्थापित करने का सुझाव दिया है। रासायनिक उद्योग वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भागीदारी को सशक्त बनाना नामक रिपोर्ट में 2040 तक एक ट्रिलियन डॉलर के केमिकल उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। 2023 में भारत की वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में हिस्सेदारी 3.5 प्रतिशत थी।

पीटीआई, नई दिल्ली। नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि अगर भारत को ग्लोबल केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग पावरहाउस बनना है तो उसे विश्वस्तरीय केमिकल हब स्थापित करने चाहिए। 'रासायनिक उद्योग: वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भागीदारी को सशक्त बनाना' संबधी रिपोर्ट में नीति आयोग ने कहा कि भारत 2040 तक एक ट्रिलियन डॉलर के केमिकल उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में भारत की वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं (जीवीसी) में हिस्सेदारी 3.5 प्रतिशत थी, जिसे 2040 तक 5-6 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। अगर ऐसा होता है तो इससे 2030 तक सात लाख नौकरियां पैदा होंगी।
बंदरगाहों के विकास को जरूरी बताया
बंदरगाहों पर केमिकल बिजनेस में बुनियादी ढांचे की खामियों पर सलाह देने और उन्हें दूर करने के लिए एक समिति के गठन की वकालत करते हुए रिपोर्ट में आठ उच्च संभावित बंदरगाहों के विकास को जरूरी बताया गया है।
रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि सरकार को आयात बिल, निर्यात क्षमता, एकल स्त्रोत देश पर निर्भरता, अंतिम बाजार की गंभीरता आदि के आधार पर रसायनों के वृद्धिशील उत्पादन को प्रोत्साहित करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Job Interview में कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, वरना हाथ आते-आते रह जाएगी नौकरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।