Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा स्थित खालिस्तानी समर्थक मामले में NIA का एक्शन, अर्शदीप सिंह और 3 सहयोगियों पर दायर की चार्जशीट

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 21 May 2024 05:10 PM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा आरोप पत्र में कहा गया है कि यह कार्रवाई पंजाब और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए सिंह उर्फ अर्श डाला द्वारा संचालित स्लीपर सेल को नष्ट करने के एनआईए के प्रयासों में यह एक बड़ी छलांग है। तीनों सहयोगी खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकवादी डाला के निर्देश पर भारत में एक बड़ा आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट चला रहे थे।

    Hero Image
    राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी पर लिया एक्शन (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी अर्शदीप सिंह और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ पंजाब और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों की साजिश का हिस्सा होने के आरोप में आरोप पत्र दायर किया है। एजेंसी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप पत्र में कहा गया है कि यह कार्रवाई पंजाब और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए सिंह उर्फ अर्श डाला द्वारा संचालित स्लीपर सेल को नष्ट करने के एनआईए के प्रयासों में एक बड़ी छलांग है।आतंकवाद रोधी एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि "कनाडा स्थित अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला और उसके भारतीय एजेंटों हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौर, रविंदर सिंह उर्फ राजविंदर सिंह उर्फ हैरी राजपुरा और राजीव कुमार उर्फ शीला के खिलाफ एनआईए विशेष अदालत (नई दिल्ली) के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया है।

    आतंकी हमलों को अंजाम देने की बनाई योजना 

    बता दें कि तीनों सहयोगी खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकवादी डाला के निर्देश पर भारत में एक बड़ा आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट चला रहे थे। एनआईए ने कहा कि आरोपी माउर और राजपुरा स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे थे और उन्हें राजीव कुमार द्वारा पनाह दी जा रही थी और तीनों ने डाला के निर्देश पर और उससे प्राप्त धन से कई आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाई थी।

    टारगेट किलिंग को अंजाम देने का सौंपा गया था काम 

    बयान में कहा गया है कि मौर और राजपुरा गिरोह के शूटर थे और उन्हें लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था, जबकि राजीव कुमार उर्फ शीला को हैरी मौर और हैरी राजपुरा को शरण देने के लिए अर्श डाला से धन मिल रहा था। एनआईए की जांच से यह भी पता चला है कि कुमार डाला के निर्देश पर अन्य दो के लिए रसद सहायता और हथियारों की व्यवस्था भी कर रहा था।

    'गैंगस्टर सिंडिकेट को नष्ट करने के लिए जांच जारी'

    जांच एजेंसी ने मौर और राजपुरा को 23 नवंबर, 2023 को और कुमार को 12 जनवरी, 2024 को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने कहा, "पूरे आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट को नष्ट करने के लिए जांच जारी है।"

    यह भी पढ़ें- Prajwal Video Case: क्या रद होगा प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट? गिरफ्तारी वारंट के बीच कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र