Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Temjen Imna Along: 'नर्म हुआ सख्त लड़का...' BJP के इस नेता ने लड़कियों संग डाली ये तस्वीर, PM भी हैं इनके फैन

    By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 02:48 PM (IST)

    Temjen Imna Along तेमजेन इमना एलोंग का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस फोटो में एलोंग कुछ लड़कियों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। उन्होंने इस फोटो को अपने ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किया है।

    Hero Image
    Temjen Imna Along: BJP के इस नेता ने लड़कियों संग डाली ये तस्वीर, PM भी हैं इनके फैन

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Temjen Imna Along: नागालैंड के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना एलोंग अपने हंसमुख और मजाकिया अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हैं।

    वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए कोई भी पोस्ट तेजी से वायरल होते हैं और यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते रहते है। इसी कड़ी में तेमजेन इमना एलोंग ने सोशल मीडिया पर आज एक तस्वीर पोस्ट की है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं पिघल गया'

    तेमजेन इमना एलोंग का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस फोटो में एलोंग कुछ लड़कियों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। उन्होंने इस फोटो को अपने ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किया है। एलोंग की तस्वीर से ज्यादा उनका कैप्शन सुर्खियां बटौर रहा है। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं ! वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं पिघल गया !'

    यूजर्स ने ली चुटकी

    सपा नेता राजीव राय ने लिखा, 'शादी वाली बात बनी की नही? वहीं, फोटोजर्नलिस्ट आशीष रमेश ने लिखा, 'बस एक कोई 'हरी' ड्रेस में होता तो लूडो की 4 गोटियां पूरी हो जाती।' एक अन्य यूजर ने एलोंग को बधाई देते हुए लिखा, 'सख्त लौंडा को ढेरों शुभकामनाएं।' बता दें कि एलोंग के इस पोस्ट को अब तक 35 हजार से अधिक लाइक मिल चुके है। 

    एयरपोर्ट पर भी ली थी ऐसी तस्वीर

    इससे पहले, 3 अप्रैल को तेमजेन इमना एलोंग ने एयरपोर्ट की एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में भी वह लड़कियों के साथ नजर आए थे। इस तस्वीर में वह अपने आसपास मौजूद लड़कियों को नजरअंदाज करते हुए खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, 'लड़कियों, मैं सच में तुम्हें नजरअंदाज नहीं कर रहा हूँ। बस अपने भोजन के साथ एक पल बिता रहा हूं।'

    पीएम मोदी ने भी की है नागालैंड के मंत्री की तारीफ

    इसी साल फरवरी महीने में नगालैंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेमजेन इमना एलोंग की जमकर तारीफ की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि, 'आपके नेता तेमजेन इमना ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। उन्हें पूरा देश सुनता है। वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नगालैंड और नॉर्थईस्ट के लोगों की बात शानदार तरीके से रख रहे हैं। मैं भी सोशल मीडिया पर उनको देखता हूं।'

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एलोंग ने अपनी खुशी जाहिर की थी। उन्होंने पीएम मोदी का वीडियो ट्विटर पर शेयर करके आभार भी जताया था। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गुरुजी ने बोल दिया!बस हम तो धन्य हो गए!'