Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाधव पर नेशनल कॉफ्रेंस का अलग राग, कहा-पाक पर उंगली उठाना ठीक नहीं

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 04:28 PM (IST)

    कमाल ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारत का पाक पर उंगली उठाना ठीक नहीं है'।

    जाधव पर नेशनल कॉफ्रेंस का अलग राग, कहा-पाक पर उंगली उठाना ठीक नहीं

    नई दिल्ली, एएनआई । एक तरफ कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा की चौतरफा आलोचना हो रही है, वहीं नेशनल कॉफ्रेंस के नेता मुस्तफा कमाल ने पाक का पक्ष लेते हुए कहा कि 'ये पाकिस्तान के कानून सम्मत कार्रवाई है, कमाल ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारत का पाक पर उंगली उठाना ठीक नहीं है'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्तफा कमाल नेशनल कॉफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला के भाई हैं। इससे पहले कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के फैसले पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जाधव को बचाने के लिए हम आउट ऑफ द वे जाकर मदद करेंगे।

    यह भी पढ़ें: सुषमा की पाक को चेतावनी, 'कुलभूषण को फांसी हुई तो बिगड़ेंगे रिश्ते'

    कुलभूषण के खिलाफ जासूसी करने का कोई सबूत पाकिस्तान के पास नहीं है। भारतीय राजनायिकों को कुलभूषण जाधव से मिलने भी नहीं दिया गया। इससे पहले लोकसभा में सभी सांसदों ने पाकिस्तान के इस कृत्य का विरोध किया।
    इस मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि यह साफ है कि कुलभूषण के पास भारतीय पासपोर्ट था और इसके बाद यह सवाल ही नहीं उठता कि वो जासूस था। उनका ईरान से अपहरण किया गया था। हमें काउंसर एक्सेस नहीं दिया गया लेकिन उसे बचाने के लिए जो भी हो सकेगा वो हर कोशिश की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: ...तो बलूचिस्तान की पहचान एक स्वतंत्र देश की होगीः स्वामी