Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका की गर्दन काटी, ट्रेन के आगे कूदा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 Oct 2014 09:52 PM (IST)

    सिकंदरा के रुनकता में शनिवार रात बंगाली डॉक्टर ने प्रेमिका की धारदार हथियार से गर्दन काट दी। बाद में उसने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। पहले से ...और पढ़ें

    Hero Image

    आगरा, जासं। सिकंदरा के रुनकता में शनिवार रात बंगाली डॉक्टर ने प्रेमिका की धारदार हथियार से गर्दन काट दी। बाद में उसने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। पहले से ही शादीशुदा प्रेमिका को बंगाली डॉक्टर दो सप्ताह पहले ही पश्चिम बंगाल से लेकर आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल के जिला 24 परगना के थाना गोपाल नगर में पलना बाजार का रहने वाला 27 वर्षीय प्रवीण विश्वास रुनकता में हाजी अब्दुल वली के मकान में छह साल से किराएदार था। उसने घर से कुछ दूर बस्ती में ही बंगाली दवाखाना खोल रखा था। प्रवीण दो सप्ताह पूर्व मल्लिका नाम की युवती को साथ लेकर आया था। बस्ती वालों से उसका परिचय पत्नी के रूप में कराया था। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे रुनकता रेलवे ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन पर लोगों ने क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। जेब में मिले मतदाता परिचय पत्र से प्रवीण विश्वास के रूप में शिनाख्त हुई। बस्ती के लोग घटना की जानकारी होने पर उसके कमरे पर पहुंचे, तो ताला लगा मिला। खिड़की से झांकने पर लोगों को कमरे के फर्श पर खून से सना कंबल पड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने ताला तोड़ा तो कंबल के नीचे मल्लिका का खून से सना शव पड़ा था। जिस धारदार हथियार से गर्दन काटी गई थी, वह पास ही पड़ा था। बस्ती के लोगों ने पुलिस को बताया कि मल्लिका के खुले व्यवहार के चलते बंगाली डॉक्टर उस पर शक करने लगा था। मल्लिका पर बेवफाई का आरोप लगाने पर उनमें कई बार विवाद भी हुआ था। उसके मोबाइल में मिले एक नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो वह उसके पति कृष्णा का निकला। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मल्लिका से 14 साल पूर्व शादी हुई थी। 12 साल का बेटा भी है। मल्लिका दो सप्ताह पूर्व बिना बताए घर से चली गई थी और वह उसकी तलाश में जुटे थे। बताया गया है कि प्रवीण मल्लिका को सब्जबाग दिखाकर साथ लाया था। मल्लिका से खुद को काफी संपन्न बताते हुए अच्छी जिंदगी बिताने की बात कही थी। रुनकता आने पर संकरी गली में प्रेमी का कमरा और सामान्य रहन-सहन देख मल्लिका को लग रहा था कि प्रवीण ने धोखा किया है। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई थी।

    पढ़ें: संकल्प-नंदिनी सुसाइड मामले में 38 के खिलाफ रिपोर्ट

    पढ़ें: कहासुनी के बाद फांसी पर झूला दंपती