Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमत्कारी दवा के नाम पर ठगने वाले फर्जी डॉक्टर की संपत्ति जब्त

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Oct 2013 11:35 PM (IST)

    कैंसर और एचआइवी जैसे असाध्य रोगों के इलाज के लिए 'बॉडी रिवाइवल' नाम की अपनी कथित दवा को चमत्कारी बताकर लोगों को ठगने वाले एक स्वघोषित डॉक्टर की संपत्ति जब्त कर ली गई है। एक बोतल दवा की कीमत वह पंद्रह हजार रुपये वसूलता था। एक विशेष अदालत ने कहा है कि उसकी संपत्ति अपराध की कमाई है। टीवी शा

    नई दिल्ली। कैंसर और एचआइवी जैसे असाध्य रोगों के इलाज के लिए 'बॉडी रिवाइवल' नाम की अपनी कथित दवा को चमत्कारी बताकर लोगों को ठगने वाले एक स्वघोषित डॉक्टर की संपत्ति जब्त कर ली गई है। एक बोतल दवा की कीमत वह पंद्रह हजार रुपये वसूलता था। एक विशेष अदालत ने कहा है कि उसकी संपत्ति अपराध की कमाई है। टीवी शो में दावा किया जाता था कि दवा से लाभ नहीं होने पर पूरी राशि वापस कर दी जाएगी लेकिन कभी कोई रकम वापस नहीं की गई और न ही कोई लाभ हुआ। इस तरह के कई टीवी शो की मेजबानी फिल्म अभिनेत्री तबस्सुम ने की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सरकारी अस्पताल परिसर में मिलेंगी सस्ती दवाएं

    मामले की जांच करने वाले यह जानकर दंग रह गए कि मुंबई निवासी मुनीर मुहम्मद अहमद खान ने 3500 रुपये देकर केवल दो माह में एक गैरमान्यता प्राप्त संस्थान से डॉक्टरेट की डिग्री ले ली थी। वर्ष 2009 में कुल 143 लोगों ने खान के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुंबई कार्यालय ने खान व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लांड्रिंग निषेध कानून के तहत जांच के लिए मामले को अपने हाथ में ले लिया। जांच एजेंसी ने पाया कि खान अपनी कथित दवा को प्रमोट करने के लिए टीवी शो में आता था और दावा करता था कि 'बॉडी रिवाइवल' सभी रोगों के लिए राम बाण है। जांच में पता चला कि 'बॉडी रिवाइवल' में दवा का कोई गुण ही नहीं था। इसके सेवन से मरीजों की हालत और खराब हो गई और कुछ तो मर भी गए। खान की तीन अचल संपत्तियां ईडी ने जब्त की है। इसी साल मार्च में एजेंसी ने खान व उसके रिश्तेदारों के जयपुर के तीन फ्लैट जब्त किए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर