Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई: डिजिटल वसूली में दो महिलाएं गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 08:51 AM (IST)

    मुंबई पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट मामले में कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं पर एक रियल एस्टेट डेवलपर को उसके बेटे को झूठे केस ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई के बिजनेसमैन से 1.5 करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट की घटना को अंजाम देने वाले एक कलाकार समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार महिलाओं ने एक रियल एस्टेट डेवलपर से उसके बेटे को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और 1.5 करोड़ रुपये वसूल लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि दोनों महिलाओं को एंटी-एक्सटॉर्शन सेल (AEC) की टीम ने मंगलवार को सेंट्रल मुंबई के लोअर परेल में गिरफ्तार किया, जब वे वसूली की रकम की पहली किस्त ले रही थीं।

    क्या है पूरा प्रकरण?

    अधिकारियों ने बचाया कि महिलाएं और रियल एस्टेट डेवेलपर 14 नवंबर को एक पार्टी में मिले थे, जहां पर किसी बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद एक महिला ने डेवलपर के बेटे को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। कुछ दिनों बाद महिला ने मामला सुलझाने के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की।

    इस दौरान रिक्वेस्ट करने के बाद रकम घटकर 5.5 करोड़ रुपये कर दी गई। इसी बीच डेवलपर ने शिकायत की। इस दौरान शिकायतकर्ता ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को वसूली की मांग के बारे में बताया।

    पहली किस्त की वसूली के दौरान महिला गिरफ्तार 

    गौरतलब है कि आरोपी महिला ने डेवलपर से 1.5 करोड़ रुपये की पहली किस्त मांगी थी और उसे लेते समय उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- नीमच में बुजुर्ग दंपती को 15 दिन रखा Digital Arrest, 60 लाख की एफडी तुड़वाई, बेटी की सूझबूझ ने साइबर ठगी से बचाया

    यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग का झूठा आरोप लगाकर बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर ऐंठ लिए 9 करोड़ रुपये