Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद परिसर में सांसद नहीं कर सकेंगे इन चीजों का इस्तेमाल? दिया गया ये निर्देश 

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 09:25 PM (IST)

    लोकसभा सचिवालय ने सांसदों से संसद परिसर में स्मार्ट चश्मे, पेन और घड़ियों जैसे डिजिटल उपकरणों का उपयोग न करने का आग्रह किया है, क्योंकि इससे उनकी निजत ...और पढ़ें

    Hero Image

    संसद में इन चीजों पर लगेगी पाबंदी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को सांसदों से संसद परिसर में स्मार्ट चश्मे, पेन और घड़ियों जैसे डिजिटल उपकरणों का उपयोग न करने का आग्रह किया, क्योंकि इससे उनकी निजता खतरे में पड़ सकती है और संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा बुलेटिन ने सांसदों को याद दिलाया कि स्मार्ट चश्मे, पेन कैमरे और स्मार्ट घडि़यां जैसे कई उन्नत उपकरण अब देश में व्यापक रूप से उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ उपकरणों का उपयोग सांसदों की गोपनीयता से समझौता करने और संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन करने के तरीकों से किया जा सकता है।

    सांसदों से किया गया ये अनुरोध

    बुलेटिन में आगे कहा गया कि सांसदों से अनुरोध है कि वे संसद परिसर के किसी भी हिस्से में सदस्यों की सुरक्षा, विशेषाधिकार और गोपनीयता से समझौता करने वाले किसी भी तरह से ऐसे उपकरणों का उपयोग करने से बचें।

    यह भी पढ़ें: अगले सत्र में नकली उर्वरकों और कीटनाशकों के खिलाफ बिल लाएगी सरकार, कृषि मंत्री ने बताया प्लान