Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 400 करोड़ का घोटाला, जांच शुरू; पूर्व विधायक ने की थी शिकायत

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 400 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच लोकायुक्त संगठन ने शुरू कर दी है। पूर्व विधायक पारस सकलेचा की शिकायत पर सीएजी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हो रही है। लोकायुक्त अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगेगा और फिर एफआईआर दर्ज करने पर फैसला होगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 400 करोड़ का घोटाला (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 400 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच लोकायुक्त संगठन ने आरंभ की है। यह शिकायत पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकायुक्त अब संबंधित अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगेगा, जिसके बाद एफआइआर दर्ज करने पर निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, ठेकेदारों द्वारा डामर (बिटुमिन) की खरीद में 400 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी के गंभीर आरोप हैं।

    कब का है मामला?

    मामला 2017 से 2021 के बीच का है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जो 2000 में शुरू हुई, का ऑडिट सीएजी ने अप्रैल 2017 से मार्च 2021 तक किया। इस अवधि में 17529 ग्रामीण बसाहटों को जोड़ने के लिए 22574 करोड़ रुपये से 18910 सड़कों का निर्माण किया गया।

    ठेकेदारों ने फर्जी चालान किए प्रस्तुत

    ठेकेदारों ने शासकीय रिफाइनरियों के फर्जी चालान प्रस्तुत किए। एक ही चालान दो से तीन बार प्रस्तुत किया गया और विभाग की तरफ से चालान की जांच नहीं की गई।

    Video: कोलकाता में फैक्ट्री में भीषण आग, पूरे इलाके में छाया काला धुआं; दमकल की कई गाड़ियां मौजूद