Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 से 35 विधेयक पारित कराने की कोशिश करेगी सरकार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Oct 2014 09:29 PM (IST)

    आगामी 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार 30 से 35 विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी।

    नई दिल्ली। आगामी 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार 30 से 35 विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति ने सोमवार को राष्ट्रपति से सत्र के लिए उक्त तिथियों की सिफारिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महीने भर चलने वाले संसद के इस सत्र की कुल 22 बैठकें होंगी, जिसमें चार दिन गैर सरकारी कामकाज के लिए निर्धारित किए गए हैं। एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया, राज्यसभा में 59 और लोकसभा में आठ विधेयक लंबित हैं। सरकार इनमें कम से कम 30 से 35 विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगी। सूत्रों ने बताया, गत पांच शीतकालीन सत्रों में औसतन 22 बैठकें हुईं और पुरानी परंपराओं के आधार पर ये तिथियां तय की गई हैं।

    मई 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद संसद का यह दूसरा प्रमुख सत्र है। लोकसभा में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिए जाने को लेकर लंबे समय से हो रही प्रतीक्षा इस सत्र के पहले समाप्त हो जाने की संभावना है। संसद के एक अधिकारी ने बताया, उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र से पूर्व इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

    पढ़ें: शीतकालीन सत्र में पेश होगा उपभोक्ता संरक्षण संशोधन अधिनियम

    पढ़ें: शीतकालीन सत्र में एक हजार कानून होंगे निरस्त