Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में रेड अलर्ट, दिल्ली में झमाझम बारिश; जानें यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:33 AM (IST)

    Aaj ka Mausam देश के कई राज्यों में मानसून का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली हिमाचल प्रदेश और बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है जहाँ गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 6 जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    बारिश पर मौसम विभाग का ताजा अपडेट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून कहर बरसा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर राजस्थान के कुछ जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 5 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही मालाबार तट पर भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट

    मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पूरे इलाके में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Weather News: आज लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी के इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

    5 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

    मौसम विभाग ने 5 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और बिहार का नाम शामिल है। इन जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।

    यूपी के 6 जिलों में तेज बारिश

    मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 6 जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज बारिश की संभावना जताई है। इनमें आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसमान की जगहें शामिल हैं। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

    दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

    राजधानी दिल्ली में सुबह की शुरुआत आसमान में काले बादलों के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज और कल भारी बारिश की संभावना है। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

    बिहार में मौसम का हाल

    बिहार के कई जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खासकर पटना, चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, नालंदा, मुंगेर, दरभंगा, सिवान, बेगूसराय, मुंगेर और मधेपुरा में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।

    मालाबार तट पर मूसलाधार बारिश के आसार

    मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इसके अलावा मालाबर के तटीय इलाके में भी गरज चमक के साथ तेज बरसात होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: मंडी में बादल फटने से दो लोगों की मौत, भूस्खलन से मलबे में दबीं गाड़ियां