Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: अगले 24 घंटे में दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, UP-बिहार और राजस्थान समेत आपके राज्य का हाल जानिए

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:58 PM (IST)

    मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 20 और 21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 26 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में कुछ दिनों तक आफत की बारिश जारी रहने की चेतावनी दी गई है कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather News: मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है। उत्तर से दक्षिण तक इस समय जोरदार बारिश हो रही है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आने वाले 24 घंटों में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा। इस दौरान दिल्ली एनसीआर समेत अन्य कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। आइए आपको मौसम का ताजा अपडेट बताते हैं...

    दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को बताया कि आने वाले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की संभावना है। आगामी पूरे हफ्ते मौसम की यही रुख देखने को मिल सकता है।

    इस बीच रविवार को दिल्ली समेत आस पास के क्षेत्रों में धूप खिली रही है। बीच- बीच में बादलों का आना जाना जारी रहा। गत दिनों हुई बारिश के बाद खिली धूप ने लोगों ने एक बार फिर से उमस भरी गर्मी का एहसास कराया है। हालांकि, बारिश की चेतावनी ने लोगों को राहत दी है।

    यूपी में कैसा रहेगा मौसम

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 20 और 21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा 26 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली है।

    यह भी पढ़ें: Weather Updates: दिल्ली-NCR में आज बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी; पढ़ें UP-बिहार में कैसे रहेगा मौसम का हाल

    उत्तराखंड में जारी रहेगी आफत की बारिश

    मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक आफत की बारिश जारी रहेगी। विभाग ने राज्य के कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि कुमाउं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Varanasi Weather: बादल की जगह ले रही तीखी धूप, उमस भरी गर्मी बिगाड़ रही रूप

    हिमाचल प्रदेश के लिए भी जारी हुई चेतावनी

    हिमाचल प्रदेश में भी अभी बारिश का दौरा जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों के लिए मंगलवार तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि राज्य आपताकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 141 सड़कें बंद हैं। आने वाले दिनों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather: हरियाणा में इन 8 जिलों के लोग रहे सावधान! आज झमाझम होगी बारिश

    राजस्थान के कई शहरों में बाढ़ के आसार

    जानकारी दें कि राजस्थान में बीते 24 घंटों से अधिक समय से बारिश का दौर जारी है। राज्य के छह स्कूलों में छुट्टियां भी कर दी गई हैं। आने वाले एक से दो दिनों तक बारिश का ये दौर जारी रहेगा। गत 24 घंटों में राजस्थान के माउंट आबू में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिली है।

    इन राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना

    मौसम विभाग ने बताया कि 21-24 जुलाई के दौरान पंजाब और जम्मू कश्मीर में बारिश हो सकती है। वहीं, 21 और 22 जुलाई को हरियाणा में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा बिहार के भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, अगले सात दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। 

    अपने शहर के मौसम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

    comedy show banner
    comedy show banner