Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल और मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी; जानें देश भर के मौसम का हाल

    Updated: Mon, 26 May 2025 06:34 AM (IST)

    केरल में मानसून की दस्तक के बाद कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में भी आंधी के साथ बारिश हुई जिससे उड़ानों पर असर पड़ा। उत्तर-पूर्वी राज्यों और गुजरात में भी बारिश की संभावना है। केरल में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

    Hero Image
    देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में शनिवार को मानसून ने दस्तक दे दी। जिसके बाद राज्य में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर स्थिति काफी बिगड़ गई है। इसके ठीक एक दिन बाद मानसून महाराष्ट्र भी पहुंचा, जहां झमाझम बारिश हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार और सोमवार की रात मुंबई में भारी बारिश देखने को मिली, जिसके कारण जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, शनिवार देर रात राजधानी दिल्ली समेत आसपास के सटे इलाकों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर पेड़ उखड़ने, डालियां टूटने, जलभराव और कई अंडरपास में वाहनों के डूबने की घटनाएं हुईं। इस बीच आइए आपको बताते हैं सोमवार को मौसम कैसा रहेगा...

    मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी

    रविवार देर रात और सोमवार तड़के सुबह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी देखने को मिली है। बारिश के कारण जगह-जगह पर जल भराव की स्थिति देखने को मिली है। कई जगहों पर भारी बारिश के कारण भीषण जाम भी लगा। मानसून से पहले ही हुई बारिश ने सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।

    इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार को महाराष्ट्र के कई इलाकों और राजधानी मुंबई में भारी बारिश की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में तूफानी बारिश ने तोड़ा 125 साल पुराना रिकॉर्ड, 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा; सामने आई बड़ी वजह

    दिल्ली में भी बारिश की संभावना

    शनिवार रात दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिली। इसके अलावा आंधी और तूफान ने भारी तबाही मचाई। वहीं, माना जा रहा है कि सोमवार को भी राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

    शनिवार रात आंधी के कारण 270 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा। करीब 227 उड़ानों में विलंबित हुए। 49 उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा। आइजीआइ एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर कैनोपी गिर गई।

    उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि असम, मेघालय, मणिपुर समेत आसपास के राज्यों में 25 से 31 मई के बीच भारी बारिश की संभवाना है। वहीं, 28 से 31 मई के बीच इन राज्यों में भारी से भारी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Agra Weather News: नौतपा के पहले दिन बारिश, इस बार कम तपने के आसार; देखें कैसा रहेगा मौसम

    गुजरात में कैसा रहेगा?

    मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में तेज गर्जन के साथ आंधी आने की संभावना है और बारिश का अलर्ट है। वहीं, कोंकण और गोवा में भी 30 मई तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। अगले 4 दिनों के दौरान दक्षिण गुजरात में भी बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

    केरल के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी

    मानसून के दस्तक के साथ ही केरल में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण जीवन पूरी तरीके से अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच केरल पांच जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

    इधर, मौसम विभाग में केरल और कर्नाटक में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। केरल में 26 मई को और कर्नाटक में 25 से 27 मई के बीच मूसलाधार बारिश की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: केरल में मानसून की एंट्री, 16 साल बाद बना ये रिकॉर्ड; दिल्ली समेत 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट

    राजस्थान में भी गर्मी से राहत की संभावना

    वहीं, राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में लू चल रही है, जिस कारण पारा काफी नीचे आ गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने इस बीच अच्छी खबर दी है। आईएमडी की माने तो 28 से राजस्थान में गर्मी कम होने की संभावना है। जिसके बाद पारा में कमी देखने को मिल सकती है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

    आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल