मुंबई: मीराभायंदर रोड पर हुआ भयानक हादसा, ट्रक के नीचे आकर कुचला महिला का हाथ; घटना CCTV में कैद
मीराभायंदर रोड पर एक दुखद दुर्घटना में वर्षा जोशी नामक एक महिला ने अपना बायां हाथ खो दिया। यह हादसा तब हुआ जब वह अपने पति के साथ स्कूटर पर ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी और स्कूटर का संतुलन बिगड़ गया। गिरने के बाद वर्षा ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गईं। डॉक्टरों ने हाथ को बचाने की कोशिश की थी।

जेएनएन, मुंबई। मीराभायंदर रोड पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला को अपना बायां हाथ गंवाना पड़ा। यह हादसा सम्राट होटल के पास हुआ दब महिला अपने पति के साथ स्कूटर पर सवार थी।
हादसे के बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट के कारण डॉक्टर उसका हाथ नहीं बचा सके। महिला की पहचान वर्षा जोशी के रूप में हुई है। वह अपने पति हितेश जोशी के साथ बाजार से लौट रही थी।
ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
इस दौरान रास्ते में एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश के बीच स्कूटर का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े। पुलिस के अनुसार, यह हादसा शनिवार शाम करीब 5 बजे हुआ। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब दंपति ट्रक को बाईं ओर से ओवरटेक कर रहे थे, उस वक्त सड़क के किनारे एक ऑटो खड़ा था। स्कूटर ऑटो और ट्रक के बीच फंस गया जिससे दोनों गिर गए।
बुरी तरह से कुचल गया हाथ
गिरने के बाद वर्षा जोशी ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गईं, जिससे उनका बायां हाथ बुरी तरह से कुचल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के ऑर्बिट अस्पताल पहुंचाया और उनके कटे हुए हाथ को भी साथ लेकर गए।
ऑर्बिट अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने हाथ जोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। डॉक्टरों ने बताया कि हाथ पूरी तरह से कुचल गया था और उसमें कोई भी संवेदना नहीं बची थी। फिलहाल महिला आईसीयू में भर्ती है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज
कशिमीरा पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उसे नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की पूरी सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।