मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत साढ़े आठ हजार अमृत कलश पहुंचे दिल्ली, 31 अक्टूबर को होगा समापन; PM मोदी करेंगे संबोधित
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत साढ़े आठ हजार अमृत कलश दिल्ली पहुंच गए हैं। इस अभियान का समापन 31 अक्टूबर को होगा। पीएम मोदी समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अभी इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर रखे भारत कलश में अमृत कलशों की मिट्टी इकट्ठा होगी।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में दो साल से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव समारोहों के साथ 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का भी 31 अक्टूबर को समापन हो जााएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों से अमृत कलश लेकर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचे युवाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान चुनावी राज्यों के राज्यपाल सहित दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रत्येक गांव से इकट्ठा की गई मिट्टी
साढ़े आठ हजार इन अमृत कलशों के जरिए देश भर के प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई है, जिसे 30 अक्टूबर को एक भव्य समारोह में कर्तव्य पथ के पास रखे भारत कलश में इकट्ठा किया जाएगा, जिसे 31 अक्टूबर को पीएम नमन करेंगे। बाद में इसी मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका भी बनेगी। इस बीच देश के सभी राज्यों से अमृत कलशों का रविवार को दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है।
अभियान ने जन आंदोलन का लिया रूप
संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, यह अभियान एक जन आंदोलन का रूप ले लिया है, जिसमें अब तक दो लाख से अधिक कार्यक्रम हो चुके है। वहीं, इस अभियान से जुड़ी चार करोड़ से अधिक सेल्फी भी इसके वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी है। इस अभियान के तहत सभी स्तरों पर लोगों को अभियान में शामिल होने के बाद इससे जुड़ी सेल्फी को वेबसाइट पर अपलोड करना था।
यह भी पढ़ें: भाजपा की चुनावी जमीन और पुख्ता करेगी गरीबों की पक्की छत! पीएम आवास योजना का अगला चरण लागू करने की तैयारी में सरकार
देशभर में 2.63 लाख से अधिक अमृत वाटिकाओं का निर्माण
इसके साथ ही अभियान के दौरान ग्राम पंचायत और ग्राम सभाओं के स्तर पर अब तक 2.33 लाख से अधिक शिलाफलकम की स्थापना की गई है, जिसमें आजादी के वीर शहीदों को याद किया गया है। यह शिलाफलकम अमृत सरोवरों के पास स्थापित किए गए है। इस अभियान के तहत देशभर में 2.63 लाख से अधिक अमृत वाटिकाओं का निर्माण भी किया गया है, जिसमें करीब 24 लाख पौधे रोपे गए है।
यह भी पढ़ें: राज्यों के पास उत्पादित बिजली पर टैक्स लगाने का अधिकार नहीं, मंत्रालय ने कहा- इस तरह का कोई भी शुल्क गैरकानूनी
मेरी माटी मेरा देश अभियान क्या है?
गौरतलब है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलशों के जरिए गांव -गांव से मिट्टी से दिल्ली लायी गई है. जिसे एक बड़े कलश (भारत कलश) में डालकर मिलाया जाएगा। इसका उद्देश्य देश की एकता को प्रकट करना है। देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल का जन्मदिन इस पल का गवाह बनेगा। आजादी के अमृत महोत्सव की अधिकारिक शुरूआत मार्च 2021 को हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।