Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यों के पास उत्पादित बिजली पर टैक्स लगाने का अधिकार नहीं, मंत्रालय ने कहा- इस तरह का कोई भी शुल्क गैरकानूनी

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 09:28 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्यों के पास किसी भी स्त्रोत (कोयला जल पवन या सौर) से उत्पन्न बिजली पर कोई कर या शुल्क लगाने का अधिकार नहीं है और इस तरह का कोई भी शुल्क गैरकानूनी और असंवैधानिक है। बिजली मंत्रालय ने 25 अक्टूबर को एक परिपत्र में कहा कि केंद्र के संज्ञान में आया है कि कुछ राज्य सरकारों ने विकास शुल्क की आड़ में विभिन्न स्रोतों से बिजली उत्पादन पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है।

    Hero Image
    राज्यों के पास उत्पादित बिजली पर कर लगाने का अधिकार नहीं: केंद्र

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्यों के पास किसी भी स्त्रोत (कोयला, जल, पवन या सौर) से उत्पन्न बिजली पर कोई कर या शुल्क लगाने का अधिकार नहीं है और इस तरह का कोई भी शुल्क गैरकानूनी और असंवैधानिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त शुल्क पर मंत्रालय का ध्यान

    बिजली मंत्रालय ने 25 अक्टूबर को एक परिपत्र में कहा कि केंद्र के संज्ञान में आया है कि कुछ राज्य सरकारों ने विकास शुल्क की आड़ में विभिन्न स्रोतों से बिजली उत्पादन पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि यदि उन्होंने इस तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क लगाया है तो वे इसे तत्काल वापस लें।

    ये भी पढ़ेंः Andhra Train Derail: आंध्र प्रदेश में दो पैसेंजर ट्रेनों के बीच हुई भिड़ंत, तीन कोच हुए दुर्घटनाग्रस्त; 10 लोग घायल

    मंत्रालय ने शुल्क लगाने के बताए नियम

    संवैधानिक स्थिति पर स्पष्टीकरण देते हुए मंत्रालय ने कहा कि कर/शुल्क लगाने की शक्तियां विशेष रूप से सातवीं अनुसूची में बताई गई हैं। 'सातवीं अनुसूची की सूची-दो प्रविष्टियां-45 से 63 में राज्यों द्वारा कर/शुल्क लगाने की शक्तियों को बताया गया है।

    मंत्रालय ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद-286 स्पष्ट रूप से राज्यों को उन वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति या दोनों पर कोई कर/शुल्क लगाने से रोकता है, जहां आपूर्ति राज्य के बाहर होती है। साथ ही, अनुच्छेद-287 और 288 केंद्र सरकार द्वारा उपभोग की जाने वाली या सरकार या उसकी एजेंसियों द्वारा उपभोग के लिए केंद्र सरकार को बेची जाने वाली बिजली की खपत या बिक्री पर कर लगाने से रोकता है।

    ये भी पढ़ेंः Kerala Blast Updates: कन्वेंशन सेंटर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई दो, टिफिन बॉक्स में रखा गया था IED; शुरुआती जांच में खुलासा