Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली डॉक्टर की मौत, सरकार ने की 10 लाख रुपये देने की घोषणा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 10:19 AM (IST)

    तेलंगाना के वारंगल की पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल की छात्रा की 26 फरवरी को मौत हो गई।कुछ दिनों पहले छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया थाजिसके बाद उसका एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। तेलंगाना सरकार ने परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    Telangana: प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली डॉक्टर की मौत, सरकार ने की 10 लाख रुपये देने की घोषणा

    हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना के वारंगल की पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल की छात्रा की 26 फरवरी को मौत हो गई। कुछ दिनों पहले छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद उसका एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं, तेलंगाना सरकार ने महिला डॉक्टर के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार छात्रा के परिवार के साथ है खड़ी

    राज्य के पंचायत राज मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव ने छात्रा की मौत को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक बताया। साथ ही कहा कि सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतक छात्रा के परिवार को सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। पंचायत राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल छात्र के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

    आरोपी के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

    बता दें कि घटना की जांच चल रही है और इस मामले में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पंचायत राज मंत्री ने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, मृतक छात्रा के पिता ने 26 फरवरी की देर रात अस्पताल में संवाददाताओं से कहा कि दयाकर राव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि परिवार के एक सदस्य को 20 लाख रुपये और राजपत्रित अधिकारी रैंक की सरकारी नौकरी दी जाएगी। मृतक छात्रा के शव को अंतिम संस्कार के लिए वारंगल के पास उसके पैतृक स्थान पर ले जाया गया है।

    परिजनों ने कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन

    इससे पहले, मृतक छात्र के रिश्तेदारों ने शहर के सरकारी निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में 26 फरवरी की देर रात विरोध प्रदर्शन किया, जहां उसका इलाज किया जा रहा था। राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा है कि महिला की मौत की जांच सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए। बता दें कि आरोपी मेडिकल कॉलेज का सेकंड इयर का छात्र है जो पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल छात्र को परेशान करता रहता था। मृतक छात्र के पिता ने शिकायत में एक सीनियर छात्र पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।