Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगले साल तक माओवाद का हो जाएगा सफाया', अमित शाह की चेतावनी; जानिए और क्या कहा?

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:20 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से माओवादियों से किसी भी प्रकार की बातचीत से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि माओवादियों को हथियार डालकर आत्मसमर्पण करना चाहिए और मुख्यधारा में शामिल हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 31 मार्च 2026 से पहले देश से माओवादियों का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    हथियार छोड़ दें और मुख्य धारा में शामिल हों माओवादी : अमित शाह (फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माओवादियों से किसी भी तरह की बातचीत की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों को हथियार छोड़ देना चाहिए, पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देना चाहिए और मुख्यधारा में शामिल हो जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को तेलंगाना के निजामाबाद में हल्दी बोर्ड के राष्ट्रीय मुख्यालय का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी भी ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें इस ऑपरेशन की प्रभावशीलता को समझने के लिए पाकिस्तान की (खराब) हालत देखनी चाहिए।

    अमित शाह ने क्या कहा?

    शाह ने कहा, ''कांग्रेस केंद्र सरकार से माओवादियों से चर्चा करने के लिए कहती है। मगर, हमारी सरकार की स्पष्ट नीति हथियार रखने वालों से कोई बातचीत नहीं करने की है। हथियार छोड़ो, आत्मसमर्पण करो और मुख्यधारा में शामिल हो जाओ।''

    गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में करीब 10,000 लोगों ने हथियार छोड़ दिए और मुख्यधारा में शामिल हो गए। उन्होंने तालुक स्तर से लेकर राज्य विधानसभाओं तक के पदों के लिए हुए चुनावों में भी भाग लिया। इसी तरह, पिछले डेढ़ साल में 2,000 से अधिक माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

    माओवादियों का होगा सफाया

    उन्होंने दो टूक कहा, ''हथियार छोड़ो और आत्मसमर्पण करो। अगर आप आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो हमने तय किया है कि 31 मार्च, 2026 से पहले इस देश से माओवादियों का सफाया हो जाएगा।''

    उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में हिंसा में पिछले चार दशकों में 40,000 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कई आदिवासियों ने अपने अंग या यहां तक कि अपनी जान भी गंवा दी है। उन्होंने पूछा कि जो लोग इनके पक्ष में बात करते हैं, वे हिंसा में जान गंवाने वाले आदिवासियों और सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को क्या जवाब देंगे।

    उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि कांग्रेस देश भर में भाग रहे माओवादियों को तेलंगाना में पनाह न दे दे। हालांकि, उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में है। उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से कहा कि उन्हें राज्य को माओवादियों का अड्डा नहीं बनने देना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: आपातकाल को लेकर गांधी परिवार पर बरसे अमित शाह, संविधान हत्या दिवस मनाने की बताई वजह