Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coal Miners Abducted: असम के तीन कोयला श्रमिकों का अरुणाचल से अपहरण, उग्रवादियों ने दिया घटना को अंजाम

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 19 Feb 2024 05:00 AM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने असम के कम से कम तीन खनिकों का अपहरण कर लिया है। अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों राज्यों की पुलिस और असम राइफल्स की एक टीम ने खनिकों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया है। अगवा किए गए लोगों की सही संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है।

    Hero Image
    असम के तीन कोयला श्रमिकों का अरुणाचल से अपहरण।

    पीटीआई, तिनसुकिया। अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने असम के कम से कम तीन खनिकों का अपहरण कर लिया है। अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों राज्यों की पुलिस और असम राइफल्स की एक टीम ने खनिकों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात नहीं है अगवा किए गए लोगों की संख्या

    तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत गौरव ने कहा कि जिन लोगों के अपहरण की आशंका है, उनमें पड़ोसी राज्य की एक कोयला खदान में काम करने वाले जिले के तीन लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान ज्ञान थापा, लेखन बोरा और चंदन नरजारी के रूप में की गई है। अगवा किए गए लोगों की सही संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है।

    एएसपी विभाष दास करर हे मामले की निगरानी

    तिनसुकिया के एएसपी विभाष दास उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मामले की निगरानी कर रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, चांगलांग जिले के फेब्रू बस्ती इलाके में एक कोयला खदान के श्रमिकों का संदिग्ध उल्फा और एनएससीएन उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया है।

    यह भी पढ़ेंः MIT के इंजीनियरों ने बनाया आईडी टैग, वस्तु असली है या नकली चलेगा पता

    यह भी पढ़ेंः Mumbai Customs: मुंबई सीमा शुल्क की बड़ी कार्रवाई, जब्त किए 5.18 करोड़ रुपये मूल्य के 9.83 किलोग्राम सोना और आईफोन