Coal Miners Abducted: असम के तीन कोयला श्रमिकों का अरुणाचल से अपहरण, उग्रवादियों ने दिया घटना को अंजाम
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने असम के कम से कम तीन खनिकों का अपहरण कर लिया है। अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों राज्यों की पुलिस और असम राइफल्स की एक टीम ने खनिकों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया है। अगवा किए गए लोगों की सही संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है।

पीटीआई, तिनसुकिया। अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने असम के कम से कम तीन खनिकों का अपहरण कर लिया है। अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों राज्यों की पुलिस और असम राइफल्स की एक टीम ने खनिकों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया है।
ज्ञात नहीं है अगवा किए गए लोगों की संख्या
तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत गौरव ने कहा कि जिन लोगों के अपहरण की आशंका है, उनमें पड़ोसी राज्य की एक कोयला खदान में काम करने वाले जिले के तीन लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान ज्ञान थापा, लेखन बोरा और चंदन नरजारी के रूप में की गई है। अगवा किए गए लोगों की सही संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है।
एएसपी विभाष दास करर हे मामले की निगरानी
तिनसुकिया के एएसपी विभाष दास उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मामले की निगरानी कर रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, चांगलांग जिले के फेब्रू बस्ती इलाके में एक कोयला खदान के श्रमिकों का संदिग्ध उल्फा और एनएससीएन उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।