Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MIT के इंजीनियरों ने बनाया आईडी टैग, वस्तु असली है या नकली चलेगा पता

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 11:02 PM (IST)

    अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमआइटी) के इंजीनियरों ने एक आइडी टैग विकसित किया है जो सटीकता के साथ यह बता सकता है कि कोई वस्तु असली है या नकली। एमआइटी ने रविवार को कहा शोधकर्ताओं ने एंटी- टैंपरिंग आइडी टैग विकसित करने के लिए पहले के आइडी टैग में सुरक्षा से संबंधित सुधार किया है। इस टैग का आकार लगभग चार वर्ग मिलीमीटर है।

    Hero Image
    MIT के इंजीनियरों ने बनाया आईडी टैग, वस्तु असली है या नकली चलेगा पता। फाइल फोटो।

    आईएएनएस, न्यूयार्क। अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमआइटी) के इंजीनियरों ने एक आइडी टैग विकसित किया है जो सटीकता के साथ यह बता सकता है कि कोई वस्तु असली है या नकली।

    MIT ने क्या कहा?

    एमआइटी ने रविवार को कहा, शोधकर्ताओं ने एंटी- टैंपरिंग आइडी टैग विकसित करने के लिए पहले के आइडी टैग में सुरक्षा से संबंधित सुधार किया है। इस टैग का आकार लगभग चार वर्ग मिलीमीटर है।

    यह टैग छोटा, सस्ता और पूरी तरह से सुरक्षित है। एमआइटी में विकसित क्रिप्टोग्राफिक टैग सूक्ष्म धातु कणों के अद्वितीय पैटर्न को पहचानकर वस्तुओं को प्रमाणित करने के लिए टेराह‌र्ट्ज तरंगों का उपयोग करता है।

    उत्पादों की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए होता है उपयोग

    आमतौर पर उत्पादों की प्रामाणिकता को सत्यापित करने के लिए आरएफआइडी टैग का उपयोग किया जाता है, लेकिन इनमें कुछ कमियां भी हैं। वे महंगे हैं और इसके साथ हेरफेर की आशंका होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः 'सुरक्षित हैं सभी भारतीय छात्र...', न्यू जर्सी के आवासीय इमारत में आग की घटना के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जारी किया बयान

    यह भी पढ़ेंः 'अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमला बर्दास्त से बाहर', व्हाइट हाउस ने कहा- प्रशासन स्थानीय अधिकारी एक साथ मिलकर कर रहा काम