Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता ने 370 सीट जीतने के भाजपा के दावों को बताया शेखी और अहंकार, मोदी सरकार पर लगाया आरोप

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 11:02 PM (IST)

    कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा चुनाव (Lok sabha) में 370 सीट जीतने के भाजपा के दावों को शेखी और अहंकार बताकर खारिज किया। तिवारी ने पिछले 10 साल में केंद्र सरकार के प्रदर्शन को लेकर भाजपा की आलोचना की। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह लोकसभा चुनाव में किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने बस इतना कहा कि मैं आनंदपुर साहिब से सांसद हूं।

    Hero Image
    मोदी सरकार के 10 साल के बाद पीड़ा और बदहाली की स्थिति (Image: ANI)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के भाजपा के दावों को शेखी और अहंकार बताकर खारिज किया। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के बाद वास्तव में पीड़ा और बदहाली की स्थिति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिवारी ने पिछले 10 साल में केंद्र सरकार के प्रदर्शन को लेकर भाजपा की आलोचना की। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह लोकसभा चुनाव में किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने बस इतना कहा कि मैं आनंदपुर साहिब से सांसद हूं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि आम चुनाव के लिहाज से कांग्रेस की पंजाब में बहुत अच्छी स्थिति है।

    'मैं अफवाहों पर प्रतिक्रिया देकर उन्हें तवज्जो नहीं देना चाहता'

    मनीष तिवारी ने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं अफवाहों पर प्रतिक्रिया देकर उन्हें तवज्जो नहीं देना चाहता। यह पूछे जाने पर कि आक्रामक तरीके से चुनावी रणनीति पर काम कर रही भाजपा की तुलना में क्या I.N.D.I गठबंधन तैयारी के मामले में पीछे रह गया है, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आखिरकार लोग मौजूदा सरकार का उसके 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर आकलन करेंगे और ये चुनाव असल परीक्षा साबित होंगे।

    यह भी पढ़ें: 'आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए भेजा समन वापस लें', BRS नेता के कविता ने CBI को लिखा पत्र

    यह भी पढ़ें: Kumar Shahani: नहीं रहे नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्ममेकर कुमार साहनी, 83 की उम्र में तोड़ा दम