Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए भेजा समन वापस लें', BRS नेता के कविता ने CBI को लिखा पत्र

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 10:15 PM (IST)

    दिल्ली के आबकारी घोटाले में जांच एजेंसियों का सामना कर रहीं बीआरएस नेता के कविता ने सीबीआइ से कहा है कि वो अपना समन वापस ले। के कविता को 26 फरवरी को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए बुलाया है। के कविता ने सीबीआइ को पत्र लिखकर कहा है कि वह आबकारी नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए 26 फरवरी को उपस्थित नहीं हो सकेंगी।

    Hero Image
    बीआरएस नेता के कविता ने CBI को लिखा पत्र। फाइल फोटो।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली के आबकारी घोटाले में जांच एजेंसियों का सामना कर रहीं बीआरएस नेता के कविता ने सीबीआइ से कहा है कि वो अपना समन वापस ले। के कविता को 26 फरवरी को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के कविता ने सीबीआइ को लिखा पत्र

    के कविता ने सीबीआइ को पत्र लिखकर कहा है कि वह आबकारी नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए 26 फरवरी को उपस्थित नहीं हो सकेंगी। पत्र में उन्होंने आवश्यक सार्वजनिक व्यस्तताओं और सुप्रीम कोर्ट में लंबित एक याचिका का हवाला दिया है। यह दूसरी बार है जब के कविता पूछताछ के लिए समन में शामिल नहीं हो रही हैं।

    दिसंबर 2022 में सीबीआई ने की थी पूछताछ

    सीबीआइ ने उनसे आखिरी बार दिसंबर 2022 में पूछताछ की थी। ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट में बीआरस नेता के कविता को आरोपित बनाया है।सीबीआइ ने अब सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत समन भेजा है, जिसका उल्लंघन करने पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

    कविता ने अपने पत्र में क्या लिखा?

    कविता ने अपने पत्र में लिखा कि इस धारा के तहत समन क्यों भेजे गए, इसका कोई तर्क, कारण या पृष्ठभूमि नहीं है। उन्होंने लिखा कि धारा 41ए सीआरपीसी के तहत मौजूदा नोटिस धारा 160 सीआरपीसी के तहत पहले के नोटिस के बिल्कुल विपरीत है, जो मुझे दिसंबर 2022 को जारी किया गया था और जिसका अनुपालन पहले ही हो चुका है।

    पत्र के माध्यम से कविता ने कहा कि चूंकि किसी भी आरोप में मेरी कोई भूमिका नहीं है, इसलिए सीबीआइ को अब इस मामले में मेरी कोई जरूरत नहीं है और यह मामला पूरी तरह से अदालत के समक्ष विचाराधीन है।

    यह भी पढ़ेंः 'अब तीन महीने नहीं होगी मन की बात', PM Modi ने नए वोटरों से बड़ी संख्या में मताधिकार के प्रयोग का किया आग्रह

    यह भी पढ़ेंः PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री ने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का लिया आशीर्वाद, 20 मिनट तक चली मुलाकात