Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मध्य प्रदेश में नर बाघ की हत्या, झाड़ियों में मिला शव

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 06:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के सागर जिले में झाड़ियों से एक नर बाघ का पांच-छह दिन पुराना शव मिला है। बिजली का करंट लगाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बाघ के शरीर पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    मध्य प्रदेश में बाघ की हत्या। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को झाड़ियों के बीच नर बाघ का पांच-छह दिन पुराना शव मिला है। बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

    बाघ का शव दक्षिण वन मंडल के ढाना परिक्षेत्र से लगे ग्राम हिलगन व खांड़ के बीच जिस जगह पड़ा था, वह राजस्व एरिया है। लोगों का कहना है कि बाघ की मौत कहीं और हुई है, यहां लाकर उसे फेंका गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघ के शरीर नहीं मिले चोट के निशान

    मृत बाघ की आयु पांच से छह वर्ष बताई जा रही है। उसके शरीर पर न तो कोई चोट के निशान थे और न ही कोई अंग गायब मिला है। अफसरों ने कहा कि सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

    डीएफओ वरुण यादव शाम चार बजे वन अमले के मौके पर पहुंचे। वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व (नौरादेही) से फारेंसिंक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण जांच नहीं हो पाई।

    यह भी पढ़ें: MP के गंजबासौदा में दिल दहलाने वाला दृश्य, नवजात के शव को नोंच रहे थे श्वान, पुलिस ने दफन कराया