Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे के पॉश इलाके में पुलिस की दबिश, एकनाथ खडसे के दामाद रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार; पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 08:59 PM (IST)

    मुंबई पुलिस ने पुणे में एक रेव पार्टी पर छापा मारा जिसमें एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर समेत सात लोग गिरफ्तार हुए। अदालत ने सभी आरोपियों को 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही वे इस पर टिप्पणी करेंगे।

    Hero Image
    पुणे रेव पार्टी में एनसीपी नेता के दामाद गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति बनाम महा विकास आघाड़ी विवाद में पुलिस ने रविवार तड़के छापेमारी के बाद डॉ. प्रांजल खेवलकर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुणे के पॉश खराड़ी इलाके के एक अपार्टमेंट में कोकीन सहित अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिससे रेव पार्टी का संकेत मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेवलकर वरिष्ठ राजनेता एकनाथ खडसे के दामाद हैं । लंबे समय तक भाजपा में रहे खडसे पूर्व मंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं। उन्हें महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे का करीबी माना जाता था। लेकिन भाजपा के वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनकी पटरी नहीं खाई।

    फडणवीस से नहीं खाई पटरी

    कुछ गंभीर आरोपों में घिरने के बाद उन्हें 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी का टिकट नहीं दिया गया था। वर्तमान में वह शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के एमएलसी हैं। खेवलकर का विवाह खड़से की बेटी रोहिणी खड़से से हुआ है, जो राज्य एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में महिला विंग की अध्यक्ष हैं।

    यह घटनाक्रम खडसे और जलगांव जिले से उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी गिरीश महाजन के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बाद हुआ है। गिरीश महाजन को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी सहयोगी माना जाता है।

    29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी

    आज अदालत में पेश किए गए खेवलकर सहित सभी सात आरोपियों को 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एकनाथ खडसे ने कहा कि इसके पीछे पुलिस का राजनीतिक मकसद हो सकता है और इस संबंध में जांच होनी चाहिए।

    पुलिस उपायुक्त (अपराध) निखिल पिंगले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि खराड़ी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट में रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि मौके से 2.7 ग्राम कोकीन जैसा पदार्थ, 70 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ, एक हुक्का पॉट, विभिन्न हुक्का फ्लेवर और शराब की बोतलें जब्त की गई हैं।

    मुख्यमंत्री फडणवीस की प्रतिक्रिया

    इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं दी गई है क्योंकि वह विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त थे।

    उन्होंने कहा कि वह उचित जानकारी मिलने के बाद ही इस मुद्दे पर टिप्पणी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में एक अपराध हुआ है। सीएम ने कहा, "मैंने भी इसे सिर्फ़ मीडिया में ही देखा है। मैं सुबह से ही कार्यक्रमों में शामिल हो रहा हूँ, इसलिए मुझे अभी तक इसकी कोई ख़ास जानकारी नहीं मिली है।"

    उन्होंने कहा कि मीडिया में जो दिखाया जा रहा है, उसके अनुसार पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है और वहाँ कुछ लोग पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि वहाँ ड्रग्स भी मिले हैं। एक बार मुझे पूरी जानकारी मिल जाए, तो मैं इस पर कोई टिप्पणी कर पाऊँगा। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उस जगह पर कोई अपराध हुआ है।

    Supreme Court: हलचल भरा रहेगा सुप्रीम कोर्ट में सोमवार का दिन, जस्टिस वर्मा और SIR समेत कई बड़े मामलों पर सुनवाई