Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: सीहोर में कुबेरेश्वर धाम मंदिर में भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत; कई घायल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम मंदिर में भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की जान चली गई और तीन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मंदिर में अत्यधिक भीड़ के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। घटना की जांच जारी है।

    Hero Image
    भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सीहोर में कुबेरेश्वर धाम मंदिर में भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी पुलिस ने दी है। 

    एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे। कुब्रेश्वर धाम प्रसिद्ध धार्मिक उपदेशक पंडित प्रदीप मिश्र से जुड़ा है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार को कांवड़ यात्रा होनी है, जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अधिक भीड़ के कारण झड़प हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुनीता रावत ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

    भीड़ के कारण इंदौर-भोपाल हाईवे जाम

    श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही के कारण इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम के हालात बन गए हैं। प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन भीड़ की संख्या अधिक होने से जगह-जगह वाहन फंसे नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की अमित शाह की तारीफ, जानिए आडवाणी के किस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मिली गृह मंत्री को बधाई