PM मोदी ने की अमित शाह की तारीफ, जानिए आडवाणी के किस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मिली गृह मंत्री को बधाई
एनडीए संसदीय दल की बैठक (NDA parliamentary meeting) में प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सदन में समन्वय के लिए प्रशंसा की। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने बताया कि पीएम मोदी ने सांसदों को सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया।

एएनआई, नई दिल्ली। 5 अगस्त यानी मंगलवार को एनडीए पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की जमकर तारीफ की। सदन में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच समन्वय के लिए पीएम मोदी ने शाह की तारीफ की। यह जानकारी शिवेसेना सांसद नरेश म्हस्के ने दी।
एनडीए पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक के बाद म्हस्के ने बताया पीएम मोदी ने सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में सरकार के कामों को लेकर जाने को कहा।
एनडीए सांसदों पीएम मोदी की तारीफ की- म्हस्के
एएनआई से बात करते हुए शिवसेना सांसद ने कहा, "आज सभी एनडीए सांसदों ने एनडीए पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सराहना की।
पीएम ने सांसदों को सरकार के कामों को जनता के बीच ले जाने को कहा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग के लिए विपक्ष का धन्यवाद दिया जिससे देश इसके बारे में जान सका और विपक्ष का रवैया भी।"
एनडीए को एकजुटता के साथ काम करना है- पीएम मोदी
म्हस्के ने बताया उन्होंने कहा कि एनडीए को एकजुटता के साथ काम करना है, जहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में उनमें बीजेपी के नेतृत्व में और जहा सहयोगियों की सरकार हैं, वहां उनके नेतृत्व में।
प्रधानमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संसद के सुचारू कार्रवाई के लिए अहम रोल निभाया। प्रधानमंत्री ने देशहित के मुद्दों पर बात की साथ ही भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के बारे में भी बताया।
दुनियाभर में भारत की मजबूत पकड़ और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनियाभर में सराहना मिली।
सुरेश गोपी, केंद्रीय मंत्री
सुरेश गोपी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्साह के साथ बताया कि कैसे प्रतिनिधिमंडल को दूसरे देशों में भेजकर वैश्विक समर्थन हासिल किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पूरी दुनिया आज प्रधानमंत्री का सम्मान कर रही है। जब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति और दूसरे देशों में भेजे प्रतिनिधिमंडल के बारे में जोरदार ढंग से बात की।"
उन्होंने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा कि जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की थी वो चर्चा बुलाने पर विलाप करने लगे।
देश में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बने अमित शाह
ऐतिहासिक रिकॉर्ड के मुकाबिक, गृह मंत्रालय में सबसे लंबा कार्यकाल लालकृष्ण आडवाणी का था जिसे पिछले हफ्ते अमित शाह ने पीछे छोड़ दिया और देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री बन गए हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने भी भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि अगर सीजफायर नहीं होता तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होता।
उन्होंने कहा, "हम सेना का सम्मान करते हैं, सभी को उन पर गर्व है और किसी ने भी उन पर सवाल नहीं उठाया। लेकिन जो अपनी पीठ थपथपा रहे हैं और अपनी तारीफ कर रहे हैं उनसे जरूर पूछा जाएगा कि सेना को सीजफायर के आदेश क्यों दिए? मुझे लगता है कि अगर सीजफायर का आदेश नहीं दिया जाता तो पीओके आज भारत के साथ होता।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।