Kota News: हिंदू छात्रों को पढ़वा रहे थे कलमा, वीडियो हो गया वायरल; अब अधिकारियों की लगी क्लास
राजस्थान के कोटा जिले में एक निजी स्कूल में प्रार्थना के दौरान कलमा पढ़वाने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद हो गया है। हिंदू संगठनों ने शिक्षकों द्वारा दबाव डालकर कलमा पढ़वाने का विरोध किया है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि वे सर्वधर्म प्रार्थना करते हैं। शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा जिले के बोरखेड़ा क्षेत्र में एक निजी स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान कलमा पढ़वाने का वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है।
हिंदू छात्र-छात्राओं पर शिक्षकों द्वारा दबाव डालकर कलमा पढ़वाने के खिलाफ हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि वहां सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी धर्मों की प्रार्थनाएं शामिल होती हैं।
अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। मामले की पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने कहा कि स्कूल में इस प्रकार की प्रार्थना सभा आयोजित करना अनुचित है, क्योंकि वहां 90 प्रतिशत हिंदू बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने स्कूल की मान्यता समाप्त करने और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
साल 2018 का था वीडियो
उधर, पुलिस की ओर से कहा गया कि बहुप्रसारित वीडियो 2018 का है, जिसमें हिंदू धर्म के मंत्रों के साथ विभिन्न धर्मों की प्रार्थना दिखाई गई है। वीडियो स्कूल के वार्षिकोत्सव का है और इसे संपादित कर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।