Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: "ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना"... बांसवाड़ा के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 11:36 PM (IST)

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत संचालित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के लिए देशभर में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में हाल बांसवाड़ा निवासी अमित शाह द्वारा रचित नारा ना शर्माना ना घबराना टीबी की जांच करवाना को देशभर से आई 1114 प्रविष्टियों में से चयनित किया गया है। देशवासियों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सजग करने में सहायक बनेंगे।

    Hero Image
    बांसवाड़ा के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर टीबी के लिए चयनित (फोटो- जेएनएन)

     जेएनएन, उदयपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत संचालित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के लिए देशभर में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में हाल बांसवाड़ा निवासी अमित शाह द्वारा रचित नारा "ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना" को देशभर से आई 1,114 प्रविष्टियों में से चयनित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह प्रतियोगिता 30 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक माइ जीओवी पोर्टल के माध्यम से आयोजित की गई थी, जिसमें देश के 25 से अधिक राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

    चयन समिति द्वारा अमित शाह के नारे को स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभावशाली माना गया और इसे राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अमित शाह को प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किया गया है।

    इस अवसर पर अमित शाह ने कहा, यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मेरे शब्द अब देशवासियों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सजग करने में सहायक बनेंगे। आगे भी मैं राष्ट्र निर्माण से जुड़ी रचनात्मक पहलों में अपना योगदान देता रहूंगा।