आज से बदल जाएगा बहुत कुछ, जानिए-कहां होगी आसानी; कहां परेशानी
नए साल में आज से विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव होने जा रहे हैं। ये ऐसे बदलाव हैं, जिनसे कुछ काम आसान होंगे तो कुछ से परेशानी भी हो सकती है।
नई दिल्ली। आज से हमारे जीवन में भी कई मामलों में बदलाव लाने जा रही है। ये ऐसे बदलाव हैं, जिनसे कुछ काम आसान होंगे तो कुछ से परेशानी भी हो सकती है। नववर्ष में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में होने जा रहे परिवर्तनों पर एक नजर :
राहत-कई नौकरियों में इंटरव्यू खत्मः
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि एक जनवरी से केंद्र सरकार की अराजपत्रित नौकरियों में साक्षात्कार व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। उसी के तहत कार्मिक विभाग ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों को पत्र लिखकर कहा है कि एक जनवरी, 2016 से निचली श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। यह नियम सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘बी’ के
अराजपत्रित पदों पर लागू होगा।
सम-विषम फॉर्मूलाः
प्रदूषित दिल्ली की आबोहवा को बचाने के लिए तारीखों के आधार पर गाड़ियों के चलने का सम-विषम फॉर्मूला एक जनवरी से लागू होने जा रहा है। इसी तरह नोएडा में ट्रैफिक कंजेशन की समस्या से निपटारे के लिए भी
स्कूलों, फैक्ट्रियों के खुलने-बंद होने में परिवर्तन किया गया।
महंगाई का झटका-ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझः
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक जनवरी से लॉकर लेने और बैंक अकाउंट मेंटनेंस का खर्च बढ़ जाएगा। दोपहिया वाहन लोन, कार लोन, आवास लोन, बिल कलेक्शन पर सर्विस चार्ज बढ़ाए जाने की भी तैयारी है। एसबीआइ से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस भी अब ज्यादा चुकानी होगी।
30 दिन में मिलेगी डीएनए रिपोर्ट:
दिल्ली महिला आयोग मे अब ऐसे मामलो की जांच नही लटकेगी जिनके लिए डीएनए सैपल की जरूरत होती है। फॉरेसिक लैब की ओर से डीएनए जांच की रिपोर्ट 30 दिनो के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी। गृह विभाग के मंत्री सत्येद्र जैन ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
दिल्ली सरकार के गृह विभाग के मंत्री सत्येद्र जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक मे निर्णय किया गया है कि डीएनए सैपल की रिपोर्ट 30 दिन के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी।
नर्सरी में दाखिला
दिल्ली में नर्सरी के दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी, लेकिन एक बार फिर ये एडमिशन पैरेंट्स के लिए सिरदर्द बन गए हैं। ज्यादातर स्कूलों ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वो अपने एडमिशन का क्राइटेरिया क्या रखेंगे, ऐसे में पैरेंट्स समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके बच्चों का एडमिशन हो पाएगा या नहीं।
डीओई ने स्कूलों को अपनी क्राइटेरिया लिस्ट 25 दिसंबर तक वेबसाइट पर डालने को कहा था, लेकिन दिल्ली के 1737 प्राइवेट स्कूलों में से 550 से ज्यादा स्कूलों ने अभी भी ये लिस्ट अपलोड नहीं की है। स्कूलों की मनमानी से पैरेंट्स परेशान हैं और जवाब ढूंढ रहे हैं।
इनको नहीं मिलेगी सब्सिडीः
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने फैसला किया है कि जनवरी से सालाना 10 लाख से अधिक आय वालों को एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसके लिए जनवरी से ग्राहकों को एक घोषणा पत्र देना होगा। अभी हर परिवार को साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर दिए जाते है।
पीएफ निकालने के लिए यूएएन जरूरीः
सभी ईपीएफओ अकाउंट धारकों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को जरूरी बना दिया गया
है। यानी पीएफ क्लेम के लिए अब यूएनएन नंबर होना अनिवार्य होगा।
2000 सीसी डीजल कार पर रोकः
सुप्रीम कोर्ट ने एक जनवरी से मार्च तक दिल्ली में 2000 सीसी से ज्यादा इंजन वाली कारों की रजिस्ट्री और नई
डीजल कारों को बेचने पर रोक लगा दी है। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के मद्दे नजर ऐसा आदेश कोर्ट ने दिया है।
कॉल ड्रॉप पर कंपनियां देंगी पैसाः
एक जनवरी से यदि आपकी कॉल बीच में ही कट जाती है तो मोबाइल ऑपरेटर की ओर से आपको एक रुपये की भरपाई की जाएगी। ऑपरेटर को कॉल ड्रॉप होने के चार घंटे के भीतर ग्राहक को मैसेज के जरिये सूचना देनी होगी। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों को एक दिन में अधिकतम तीन कॉल ड्रॉप का तीन रुपये हर्जाना देना होगा।
पैनकार्ड की अनिवार्यताः
कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए पैनकार्ड के उपयोग के संबंध में कुछ बदलाव किए गए हैं। एक जनवरी से दो लाख रुपये से ज्यादा के किसी भी सामान की खरीद और बिक्री पर पैनकार्ड विवरण देना अनिवार्य होगा। इसी तरह कैश कार्ड या प्री-पेड कार्ड से साल में 50 हजार रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर भी अब पैनकार्ड का विवरण जरूरी कर दिया गया है। इसी तरह अब किसी भी तरह का बैंक अकाउंट खोलने पर पैनकार्ड की जानकारी देना जरूरी होगा। हालांकि जनधन अकाउंट खोलने के लिए पैन नंबर देना अनिवार्य नहीं होगा।
यहां होगा पैन अनिवार्यः
-10 लाख रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी की खरीद पर ।
-पोस्ट ऑफिस और एनबीएफसी में 5 लाख रुपये से ज्यादा के जमा पर।
-विदेश में 50 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने पर। 50 हजार रुपये से ज्यादा की विदेशी करेंसी खरीदने पर।
-1 साल में 50 हजार रुपये से ज्यादा के जीवन बीमा प्रीमियम देने पर।
-2 लाख रुपये से ज्यादा की शॉपिंग या नगदी लेन-देन पर।
-कैश कार्ड या प्री-पेड कार्ड से 50 हजार रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर।
-जनधन को छोड़कर किसी भी तरह का बैंक खाता खोलने पर।
सहूलियत :
नए साल में 'साथ' का तोहफा पहली जनवरी से बुजुर्ग दंपती एकसाथ सफर करने की सुविधा पाएंगे। रेलवे सीनियर सिटिजन का कोटा दो से बढ़ाकर चार करने जा रहा है। अब दोनों को अलग-अलग बर्थों पर सफर नहीं करना पड़ेगा। अभी सीनियर सिटिजन के लिए अलग-अलग श्रेणी में दो बर्थ आरक्षित होती हैं। ऐसी स्थिति में बुजुर्ग दंपती को एकसाथ बर्थ नहीं मिल पाती है।
स्वागत :
नए साल में 1 रुपये के नोट की भी वापसी हो रही है। ये अकेला नोट होता है, जिसे रिजर्व बैंक नहीं बल्कि भारत सरकार छापती है और जारी करती है।
पढ़ेंः नया साल, बॉलीवुड सितारे और खूब धूम-धड़ाका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।