'मोगैंबो खुश हुआ', ट्रंप के बयान पर खरगे का तंज; वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की निंदा की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से की। उन्होंने प्रधा ...और पढ़ें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे। (फाइल)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वेनेजुएला में अमेरिका की कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की, जिन पर ट्रंप की उस मांग को मानने का आरोप है जिसमें भारत द्वारा रूस से तेल की खरीद कम करने करने को कहा गया था।
खरगे ने कहा कि आज वेनेजुएला में जो हो रहा है, वह दुनिया के लिए अच्छा नहीं है। ट्रंप पूरी दुनिया के लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते किया, जिसके कारण मादुरो को सत्ता से बेदखल कर दिया गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति पर विस्तारवाद का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि हिटलर और मुसौलिनी जैसे नेता जो अपने क्षेत्र का विस्तार करने का प्रसास करते हैं, लंबे समय तक नहीं टिकते हैं।
#WATCH | Delhi: Congress national president Mallikarjun Kharge says, "The situation forming in Venezuela is not good for the world. US President is attempting to scare the people of the world. Whoever attempts expansionism does not continue for long. People like Hitler and… pic.twitter.com/sb8u4Bugk6
— ANI (@ANI) January 5, 2026
दुनिया ट्रंप के सामने नहीं झुकेगी- खरगे
खरगे ने ट्रंप के मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को समाप्त कराने के बार-बार किए गए दावे का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने इस दावे को 70 बार दोहराया है।
इसका क्या मतलब है कि वह एक महान व्यक्तित्व हैं और दुनिया को अपने सामने झुका सकते हैं, लेकिन दुनिया उनके सामने नहीं झुकेगी। हम लोकतंत्र में रहते हैं, हनमें केवल लोकतांत्रिक तरीकों से ही आगे बढ़ना होगा। नेहरू जी की 'नीति जीओ और जीने दो' थी, यही हमारी नीति है।
खरगे का तंज-मोगैंबो खुश हुआ
कांग्रेस ने रूस से तेल आयात घटाने के लिए भारत पर टैरिफ बढ़ाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की टिप्पणी को देश का अपमान बताया। पार्टी ने ट्रंप के साथ पीएम मोदी की दोस्ती को लेकर भी तंज कसा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुझे 'मिस्टर इंडिया' फिल्म का एक डायलाग याद आता है-मोगैंबो खुश हुआ।
ट्रंप ने भी कहा-मोगैंबो खुश हुआ। जब इस तरह की मानसिकता वाले लोग हमें डराने की कोशिश करते हैं, तो भारत उनके सामने नहीं झुकेगा। लेकिन, मोदीजी उनके सामने क्यों झुक रहे हैं? मुझे नहीं पता। इससे देश को नुकसान हो रहा है और उन्हें देश के लिए खड़ा होना चाहिए। ट्रंप की टिप्पणियों का मतलब है कि मोदी उनके नियंत्रण में हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।