इस्लाम नहीं...चुनी मौत, फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा; मतांतरण के लिए प्रेशर डाल रहा था प्रेमी
केरल के एर्नाकुलम जिले में टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर रही 23 वर्षीय छात्रा सोना एल्डोज ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसका प्रेमी और उसके परिवार वाले उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित थी। पुलिस ने प्रेमी रमीज को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीटीआई, कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम जिले में 23 साल की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। वह टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर रही थी। आरोप है कि उसका प्रेमी और उसके घरवाले छात्रा पर शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे।
केरल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कोठामंगलम की रहने वाली सोना एल्डोज शनिवार को अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने शुरू में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
इसमें मतांतरण को लेकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। अधिकारी के अनुसार, सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने प्रेमी और उसके रिश्तेदारों पर उस पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है।
हिरासत में लिया गया प्रेमी
पुलिस ने युवती के प्रेमी रमीज को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य आरोपों की जांच शुरू कर दी है। युवती की मां एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है। पुलिस ने कहा कि रमीज की गिरफ्तारी जल्द ही दर्ज की जाएगी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों की जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।