Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: वटकरा जिले में सरकारी बस से टकराई निजी बस, महिलाओं समेत कई यात्री घायल

    केरल के वटकरा में एक सरकारी केएसरटीसी बस और निजी बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब निजी बस के चालक ने केएसआरटीसी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की।

    By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 19 Aug 2023 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    केरल के वटकरा में दो बसों की जोरदार टक्कर

    केरल, पीटीआई। केरल जिले के वटकरा में एक सरकारी केएसरटीसी बस और निजी बस की जोरदार टक्कर हो गई। शनिवार को हुए इस हादसे में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपस में टकराई दो बसें

    यह घटना तब हुई जब केएसआरटीसी बस सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर कन्नूर की ओर जा रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "दुर्घटना तब हुई जब निजी बस के चालक ने केएसआरटीसी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। दोनों बसों के कई यात्रियों को चोटें आईं।"

    घायलों को किया गया भर्ती

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी बस के चालक के पैर में भी गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को पास के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया और उनका इलाज जारी है।

    40 लोग हुए थे घायल

    केरल के त्रिशूर जिले में कणिमंगलम के पास भी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिससे लगभग 40 लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी थी कि लगभग 50 लोगों को ले जा रही बस सुबह के समय एक अन्य वाहन से आगे निकलते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने संदेह जताया था कि बस सड़क से उतर गई, जहां कुछ निर्माण कार्य चल रहा है।