Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद चेन्नई में पुलिस का हाई अलर्ट, 30 से अधिक आपराधिक मामले थे दर्ज

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 10:49 AM (IST)

    चेन्नई के श्रीनिवास पुरम में गैंग द्वारा हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद चेन्नई पुलिस ने श्रीनिवास पुरम के आसपास के कई स्थानों और चेन्नई शहर के अन्य इलाकों में अपनी निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने यह हाई अलर्ट इसलिए बढ़ाई है क्योंकि सुरेश एक ज्ञात अपराधी था जिसके कई गिरोहों से संबंध थे। वह कथित तौर पर कथिरावन की हत्या में भी शामिल है।

    Hero Image
    हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद चेन्नई में पुलिस का हाई अलर्ट (Image: Representative)

    चेन्नई, एजेंसी। चेन्नई के श्रीनिवास पुरम में 30 से अधिक आपराधिक मामलों वाले एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद ग्रेटर चेन्नई पुलिस हाई अलर्ट पर है। सुरेश पर हत्या से लेकर जबरन वसूली सहित 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, सुरेश अपने एक दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर पीछे बैठा था तभी छह लोगों के एक गिरोह ने उसे घेर लिया। इस दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने के बाद वे भाग गए।

    सुरेश की हत्या के बाद पुलिस का हाई अलर्ट

    20 से अधिक हमलों के बाद सुरेश को सरकारी रोयापेट्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद, पुलिस ने श्रीनिवास पुरम के आसपास के कई स्थानों और चेन्नई शहर के अन्य इलाकों में अपनी निगरानी बढ़ा दी है।

    पूरे चेन्नई में भारी पुलिस दल तैनात

    पुलिस ने यह हाई अलर्ट इसलिए बढ़ाई है क्योंकि सुरेश एक ज्ञात अपराधी था जिसके कई गिरोहों से संबंध थे। वह कथित तौर पर कथिरावन की हत्या में भी शामिल है, जो अपराधी कांचीपुरम शंकर मठ के पूर्व कर्मचारी शंकररमन की हत्या का मुख्य संदिग्ध है। इस मामले में शंकर मठ के तत्कालीन प्रमुख जयेंद्र सरस्वती स्वामीगल की गिरफ्तारी हुई है।

    ऐसा संदेह है कि अर्कोट सुरेश पर हमला रमानी नामक एक गिरोह द्वारा किया गया था, जिस पर कुछ महीने पहले सुरेश और उसके गिरोह ने हमला किया था। तमिलनाडु भर में फैले अर्कोट सुरेश के गिरोह से प्रतिशोध के डर से पूरे चेन्नई में भारी पुलिस दल तैनात किया गया है।