Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम पुलिस ने कफ सिरप को लेकर की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ रुपये की 61,000 से अधिक बोलतें की जब्त

    असम पुलिस ने गुरुवार रात असम-त्रिपुरा सीमा पर करीमगंज जिले के चुराइबारी इलाके में एक ट्रक से 4 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य की 61000 प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें जब्त की। इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ लिया जिसकी पहचान विश्वजीत बिस्वास के रूप में हुई। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 19 Aug 2023 09:41 AM (IST)
    Hero Image
    असम पुलिस ने कफ सिरप को लेकर की बड़ी कार्रवाई

    करीमगंज (असम), एजेंसी। असम पुलिस ने गुरुवार रात असम-त्रिपुरा सीमा पर करीमगंज जिले के चुराइबारी इलाके में एक ट्रक से 4 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य की 61,000 प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें जब्त की। इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ लिया, जिसकी पहचान विश्वजीत बिस्वास के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चुराइबारी इलाके में एक ट्रक को रोका।

    61000 कफ सिरप की बोतलें बरामद

    करीमगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने कहा, ड्रग्स के खिलाफ हमारा अभियान जारी है। कल रात, हमने एक ट्रक को रोका था। हमने ट्रक से 61,000 प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद कीं और उन्हें जब्त कर लिया। हमने ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ लिया है। जब्त की गई कफ सिरप की बोतलों की बाजार कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।

    मामले में आगे की जांच की जा रही है।

    पुलिस ने की कार्रवाई

    इससे पहले 1 अगस्त को असम पुलिस ने असम-त्रिपुरा सीमा पर असम के करीमगंज जिले में एक ट्रक से कफ सिरप की 31,000 से अधिक बोतलें जब्त की थीं।

    पुलिस के अनुसार, 1 अगस्त को चथे उरईबारी निगरानी चौकी की एक पुलिस टीम को असम-त्रिपुरा सीमा पर चुराईबारी इलाके में एक लावारिस ट्रक मिला।