Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: नशे में बेटे ने उतारा अपने पिता को मौत के घाट, देखती रह गई पत्नी; पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 01:07 PM (IST)

    पिता की हत्या करने के बाद लापता बेटे को पुलिस ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया।25 वर्षीय निखिल अपने पिता की हत्या कर फरार हो गया था। बता दें निखिल की शादी 28 अगस्त को होनी थी और उसके लिए पिता ने कर्ज लिया हुआ था। दोनों के बीच इसी मामले को लेकर नशे में झगड़ा हुआ था।निखिल को जल्द ही स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    नशे में बेटे ने उतारा अपने पिता को मौत के घाट (Image: Representative)

    तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। अपने पिता की कथित तौर पर हत्या करने के बाद लापता हुए 25 वर्षीय बेटे को केरल पुलिस ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना अलाप्पुझा में तब सामने आई जब कॉयर फैक्ट्री में काम करने वाले 55 वर्षीय सुरेश कुमार बुधवार सुबह नींद से नहीं उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में हुआ था बाप-बेटे के बीच झगड़ा

    कुमार की पत्नी के अनुसार, वह अलाप्पुझा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। पिछली रात, बेटे निखिल और पिता के बीच नशे में झगड़ा हुआ था। बता दें कि निखिल की शादी 28 अगस्त को होनी थी और उसके लिए पिता ने कर्ज लिया हुआ था।

    बेंगलुरु से हिरासत में लिया

    निखिल कथित तौर पर बुधवार सुबह से लापता था, लेकिन अलाप्पुझा पुलिस ने तलाश शुरू की और उसे बेंगलुरु से हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, पत्नी अपने एक पैर से फ्रैक्चर थी जिसके बाद वह बिस्तर पर ही लेटी रहती थी और जब बाप-बेटे में झगड़ा हुआ तो पत्नी अपने पति को बचाने में असमर्थ थी। निखिल को जल्द ही स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।