Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: बैंक की कुर्की नोटिस आने के बाद किसान ने उठाया बड़ा कदम, घर में लटका मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 05:36 PM (IST)

    कोलक्कड़ डायरी कोऑपरेटिव के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे अल्बर्ट ने अपनी संपत्ति गिरवी रखकर केरल बैंक की पेरावूर शाखा से दो लाख रुपये उधार लिए थे। एक चूक क ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैंक से नोटिस मिलने के बाद की आत्महत्या

    पीटीआई, कन्नूर। उत्तरी केरल जिले के कोलाक्कड़ में सोमवार की सुबह एक 73 वर्षीय डेयरी किसान का शव उसके आवास पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस को संदेह है कि बैंक ने उन्हें कुर्की नोटिस भेजा था, जिसके कारण दबाव में आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लाख रुपये लिए थे उधार

    कोलक्कड़ डायरी कोऑपरेटिव के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे अल्बर्ट ने अपनी संपत्ति गिरवी रखकर केरल बैंक की पेरावूर शाखा से दो लाख रुपये उधार लिए थे। बैंक ने पुनर्भुगतान में चूक को देखते हुए, हाल ही में उन्हें कुर्की नोटिस भेजा था, जिसकी मंगलवार के लिए पुनर्भुगतान की समय सीमा तय की गई थी।

    यह भी पढें: Karnataka: 'हमें कर्ज देकर उत्पीड़ित किया, गृह मंत्री जी सजा दिलाना', सुसाइड से पहले बनाया वीडियो; पूरे परिवार ने दी जान

    आर्थिक दबाव के कारण हुआ चरम कदम

    सूत्रों ने कहा कि अल्बर्ट ने रविवार को कुदुम्बश्री (केरल सरकार के तहत एक पूर्ण महिला नेटवर्क) से वित्तीय सहायता मांगी थी, लेकिन उनके प्रयास असफल रहे। उन्होंने कहा कि कम समय सीमा और वित्तीय दबाव के कारण प्रतीत होता है कि उन्होंने यह चरम कदम उठाया होगा।

    यह भी पढें: China Pneumonia: फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार, चीन में रहस्यमयी वायरस का प्रकोप; भारत में कैसी है तैयारी; यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स