Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले खाना खिलाया फिर मार डाला... केरल में शख्स ने बेरहमी से की बिल्ली की हत्या, Instagram पर शेयर किया वीडियो

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:01 AM (IST)

    केरल के पलक्कड़ में एक व्यक्ति के खिलाफ बिल्ली की हत्या करने और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी शजीर चेरपुलसेरी का रहने वाला है। पशु अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। वीडियो में उसे बिल्ली को खाना खिलाते मारते और शव के हिस्से दिखाते हुए देखा जा सकता है।

    Hero Image
    केरल में शख्स ने बिल्ली को बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, पलक्कड़। केरल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक शख्स के खिलाफ कथित तौर पर एक बिल्ली की हत्या करने और उसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गिरफ्तार शख्स चेरपुलसेरी का रहने वाला है। जिसकी पहचान 32 वर्षीय शजीर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, एक पशु अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वीडियो सामने आने के बाद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।

    वीडियो वायरल होने पर हुआ हंगामा

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि कथित तौर पर वीडियो, जिसमें वह बिल्ली को खाना खिलाते, उसे मारते और बाद में उसके शव के कुछ हिस्से दिखाते हुए दिखाई दे रहा था, हाल ही में उसके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी के रूप में पोस्ट किया गया था।

    इन मामलों के तहत दर्ज हुआ केस

    इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उसने (शख्स) कथित तौर पर कोयंबटूर में वीडियो रिकॉर्ड किया था। उससे पूछताछ जारी है और उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।

    पुलिस ने बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 325 (किसी भी जानवर को मारना, जहर देना, अपंग बनाना या बेकार करना) और धारा 11(1) (पशुओं के प्रति क्रूरता माने जाने वाले कृत्य और उनके लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: झाड़ी में खड़ा होकर करता रहा घंटों इंतज़ार, केरला संपर्क क्रांति के आने का सायरन बजा तो कर दिया कांड

    यह भी पढ़ें- 'सड़क पर यातायात में अवरोध है, तो टोल नहीं वसूल सकते', केरल HC ने राजमार्गों पर Toll की वसूली पर रोक लगाई