झाड़ी में खड़ा होकर करता रहा घंटों इंतज़ार, केरला संपर्क क्रांति के आने का सायरन बजा तो कर दिया कांड
सोनीपत में अंबाला-दिल्ली रेल मार्ग पर एक व्यक्ति ने केरला संपर्क क्रांति के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जाहरी फाटक के पास हुई। ट्रेन लगभग 10 मिनट तक रुकी रही जिसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर बुधवार को एक व्यक्ति ने केरला संपर्क क्राति के आगे लेट अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हादसे के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक खड़ी रही। लोको पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
अचानक आया पटरी पर
जीआरपी से जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ से चलकर तिरुवनंतपुरम जाने वाली गाड़ी संख्या 12218 केरला संपर्क क्रांति बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे सोनीपत के जाहरी फाटक के पास पहुंची, तभी एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे लेट आत्महत्या कर ली। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और जांच की, लेकिन व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में पेट्रोल पंपों पर स्विफ्ट सवार बिना भुगतान भागे, पहले भैंसवान खुर्द और फिर मुंडलाना पंप पर भरवाया पेट्रोल
झाड़ी में खड़ा होकर कर रहा था इंतज़ार
लोको पायलट ने इस बारे में स्टेशन मास्टर को अवगत कराया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लोको पायलट ने बताया कि ट्रेन आने से पहले व्यक्ति रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में ही खड़ा था, जब ट्रेन नजदीक आई तो वह पटरी पर आकर लेट गया।
ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 47 वर्ष आंकी जा रही है। उसके शरीर पर चैकदार शर्ट और नीले रंग की लोअर मिली है। जीआरपी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।