Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के लिए रुपये न मिलने पर ड्रेन में कूदा युवक, मां और भाई ने बहुत कोशिश की बचाने की मगर तेज था बहाव

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:09 PM (IST)

    गोहाना में एक युवक ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर ड्रेन में छलांग लगा दी। भाई ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा। 13 घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ। युवक शराब का आदी था और अक्सर पैसों के लिए परिजनों से झगड़ा करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नशे की लत युवाओं के लिए खतरनाक है।

    Hero Image
    शराब के लिए रुपये न मिलने पर ड्रेन में कूदा युवक, मां के सामने ही डूबा

    जागरण संवाददाता, गोहाना। शहर में विष्णु नगर का युवक शराब के लिए घर से रुपये न मिलने पर मां व भाई के सामने ही ड्रेन में कूद गया। मां और भाई उसे बचाने के लिए दौड़कर ड्रेन पर पहुंचे। युवक को बचाने के लिए उसका भाई भी ड्रेन में कूदा लेकिन उसे बचा नहीं सका। देखते ही देखते युवक मां व भाई के सामने ड्रेन के गहरे पानी में डूब गया। 13 घंटे के बाद उसी जगह से युवक का शव बरामद किया गया। सोमवार को पुलिस ने नागरिक अस्पताल गोहाना में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। युवक की मौत के बाद लोग चर्चा कर रहे हैं कि नशे के कारण युवाओं का क्या हाल होता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मना किया तो कहासुनी करने लगा

    धर्मपाल परिवार के साथ विष्णु नगर में ड्रेन आठ के पास रहते हैं। उनके तीन बेटे गोविंद, सन्नी और अजय थे। 25 वर्ष का गोविंद मजदूरी करता है और अकसर शराब पीता था। जब रुपये खत्म हो जाते थे तो वह स्वजन से मांगता था। रविवार शाम को वह घर आया और स्वजन से शराब के लिए रुपये मांगे। पिता ने उसे रुपये देने से मना किया तो कहासुनी करने लगा।

    ड्रेन में कूदने को कपड़े निकालने लगा

    रात लगभग आठ बजे वह गुस्से में बाहर निकाला और घर के सामने ही ड्रेन आठ की पटरी पर लगी रेलिंग के ऊपर से ड्रेन में कूदने को कपड़े निकालने लगा। मां बेबी व भाई सन्नी भी उसके पीछे-पीछे वहां पहुंच गए। मां ने पानी अधिक होने की बात कहकर उसे रोका लेकिन वह पानी में कूद गया।

    यह भी पढ़ें- Sonipat News: विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, आहत पिता ने ससुराल पक्ष को नहीं दी डेडबॉडी

    रस्सी फेंककर उसे बाहर निकाला

    सन्नी ने भी ड्रेन में छलांग लगाई लेकिन वह भाई को बचा नहीं पाया। सन्नी भी डूबने लगा तो तीसरे भाई अजय ने रस्सी फेंककर उसे बाहर निकाला। पुलिस और स्वजन ने रातभर गोविंद की तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। सोमवार सुबह लगभग नौ बजे गोविंद ड्रेन में जहां कूदा था उसी जगह के पास ही शव मिला।

    ड्रेन में पानी कराया गया कम

    रविवार को ड्रेन में लगभग 600 क्यूसेक पानी बह रहा था। जब गोविंद कूदा तो ड्रेन में पानी अधिक था। प्रशासन ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके ड्रेन में अंटा हेड से पानी बंद कराया। सोमवार सुबह तक ड्रेन में पानी का स्तर काफी कम हो गया था, जिसके बाद शव मिला। गोविंद अविवाहित था। जब गोविंद घर से बाहर निकलते लगा तो मां बेबी देवी से बोला तू दीया जला मैं नहाकर आता हूं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है।

    संगत को बदलना चाहिए

    "शराब समेत सभी तरह के नशे की लत बहुत खतरनाक हैं। लत लगने के बाद जब तक व्यक्ति की नशे की पूर्ति नहीं होती है तो बेचैन हो उठता है। ऐसी स्थिति में वह खुद को या दूसरे को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर कोई व्यक्ति नशे का आदी है, उसकी लत छुड़वाने के लिए काउंसलिंग कराने के साथ उसकी संगत को बदलना चाहिए। उसे अच्छा माहौल देना चाहिए और प्रोत्साहित करना चाहिए।"

    -डाॅ. नरेश, एमओ, नागरिक अस्पताल

    छलांग लगा दी

    "गोविंद शराब का नशा करता था। स्वजन ने उसे रुपये देने से मना किया, जिस पर कहासुनी हुई। इसके बाद ड्रेन में छलांग लगा दी और मौत हो गई।"

    - पवन कुमार, प्रभारी, शहर थाना गोहाना

    यह भी पढ़ें- Sonipat News: विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, आहत पिता ने ससुराल पक्ष को नहीं दी डेडबॉडी