Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala landslides: 'हमारे पड़ोसी राज्य में गंभीर आपदा आई है...', कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की कॉरपोरेट सेक्टर से मदद की अपील

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 31 Jul 2024 11:59 AM (IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कॉरपोरेट सेक्टर से बड़ी अपील की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कॉर्पोरेट सेक्टर को संबोधित करते हुए अपनी अपील में कहा है कि केरल की स्थिति ऐसी है कि प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता खाद्य आपूर्ति कपड़े और बुनियादी राशन की तत्काल आवश्यकता है। राहत कार्यों में सहयोग के लिए कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत योगदान करें।

    Hero Image
    कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की कॉरपोरेट सेक्टर से मदद की अपील (Image: ANI)

    आईएएनएस,  बेंगलुरू। Kerala landslides: केरल में इस समय बारिश ने तबाही मचाई हुई है। वायनाड में हुए भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सेना, NDRF समेत कई एजंसियां लापता लोगों का पता लगाने के लिए दिन-रात जद्दोजहद कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कॉरपोरेट सेक्टर से बड़ी अपील की है। सीएम ने केरल में राहत कार्यों में सहयोग के लिए कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत योगदान देने को कहा है, जहां भूस्खलन के कारण कम से कम 159 लोगों की जान चली गई है।

    कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत करें योगदान 

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कॉर्पोरेट सेक्टर को संबोधित करते हुए अपनी अपील में कहा, 'केरल की स्थिति ऐसी है कि प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता, खाद्य आपूर्ति, कपड़े और बुनियादी राशन की तत्काल आवश्यकता है।'

    CM ने आगे कहा कि 'आपदा की गंभीरता को देखते हुए समाज के सभी क्षेत्रों, विशेषकर कॉरपोरेट संस्थाओं से उदार प्रतिक्रिया की उम्मीद है, जो हमेशा जरूरत के समय सहायता के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते होंगे, हमारे पड़ोसी राज्य केरल में हाल ही में एक गंभीर आपदा आई है, जिसके कारण वहां के निवासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है।'

    मुश्किल समय में केरल को सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध

    सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक सरकार इस मुश्किल समय में केरल को सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है और हम कॉरपोरेट क्षेत्र में अपने मूल्यवान भागीदारों से इन राहत प्रयासों में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं।सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हम विशेष रूप से, राहत कार्यों, खाद्य आपूर्ति और  कपड़े के लिए वित्तीय सहायता का योगदान चाहते है। 

    यह भी पढ़ें: Kerala Wayanad Landslide Live: प्रभावित इलाकों में आर्मी, NDRF और पुलिस बल तैनात; 153 लोगों की मौत और सैकड़ों लापता

    यह भी पढ़ें:  Wayanad landslide: वायनाड जा रही केरल की स्वास्थ्य मंत्री हुईं सड़क हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती

    comedy show banner
    comedy show banner