Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में GST डिपार्टमेंट की ताबड़तोड़ छापेमारी, त्रिशूर में 100 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा; 36 किलो सोना जब्त

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:31 PM (IST)

    केरल जीएसटी डिपार्टमेंट ने त्रिशूर में ज्वेलरी की दुकानों पर आर्केनस्टोन अभियान के तहत छापेमारी कर 100 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का खुलासा किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    त्रिशूर में 100 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा; 36 किलो सोना जब्त

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल जीएसटी डिपार्टमेंट (GST Department) ने त्रिशूर में ज्वेलरी की दुकानों पर छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का खुलासा किया है। ये छापेमारी 'आर्केनस्टोन' अभियान के तहत की गई।

    जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई 26 अगस्त को शाम 4.30 बजे शुरू हुई और अगले दिन खत्म हुई। छापेमारी में स्टेट जीएसटी इंटेलिजेंस एंड इंफोर्समेंट विंग के 200 अधिकारी शामिल हुए।

    36 किलो सोना जब्त

    मध्य केरल जिले में 16 आभूषण व्यापारियों के प्रतिष्ठानों और आवासों सहित 42 स्थानों पर एक साथ तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान अवैध रूप से जमा किए गए 36 किलोग्राम बेहिसाबी सोना जब्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्स चोरी करने वालों पर एक्शन

    शुरूआती जांच के मुताबिक, डिपार्टमेंट ने टैक्स और जुर्माने के रूप में 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही वसूल कर ली है। स्टेट जीएसटी कमिश्नर ने कहा कि टैक्स चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान का नाम जेआरआर टॉल्किन के बच्चों के काल्पनिक उपन्यास 'द हॉबिट' के अनमोल रत्न के नाम पर 'आर्केनस्टोन' रखा गया है।

    आभूषण निर्माण और डिजाइनिंग का प्रमुख केंद्र

    पिछले साल, स्पेन के सेविले के गोल्डन टॉवर के नाम पर 'टोरे डेल ओरो' नामक इसी तरह के एक अभियान में, डिपार्टमेंट ने त्रिशूर में 75 स्थानों पर छापे मारे थे और 35 आभूषण कंपनियों से 105 किलोग्राम बेहिसाब सोना जब्त किया था। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि त्रिशूर केरल में आभूषण निर्माण और डिजाइनिंग का एक प्रमुख केंद्र है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- GST Tax Slab: जीएसटी के दो स्लैब खत्म होने से सस्ते होंगे उत्पाद, कारोबारियों- उपभोक्ताओं को फायदा

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand: हरिद्वार में टैक्स चोरी का खुलासा, राज्य कर विभाग ने तीन फर्मों से वसूले 2.10 करोड़