Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: हरिद्वार में टैक्स चोरी का खुलासा, राज्य कर विभाग ने तीन फर्मों से वसूले 2.10 करोड़

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:17 PM (IST)

    राज्य कर विभाग ने हरिद्वार के लक्सर में आयरन और स्टील फर्मों पर जीएसटी चोरी के खिलाफ कार्रवाई की। छापेमारी में कच्चे माल और तैयार माल के आंकड़ों में विसंगतियां पाई गईं जिसके बाद 2.10 करोड़ रुपये का टैक्स वसूला गया। फर्मों पर अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने का आरोप है। विभाग ने अभिलेख जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    टैक्स चोरी मामले में राज्य कर विभाग ने तीन फर्मों से वसूले 2.10 करोड़।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। राज्य कर विभाग ने जीएसटी चोरी में लिप्त आयरन और स्टील निर्माता फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की है। हरिद्वार संभाग के लक्सर क्षेत्र स्थित तीन फर्मों पर की गई छापेमारी में विभाग ने कच्चे और तैयार माल के आंकड़ों में गंभीर विसंगतियां पायी। छापेमारी के दौरान ही फर्मों से 2.10 करोड़ रुपये की राशि तत्काल टैक्स के रूप में वसूली की गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्मों की ओर से अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाकर अपने रिटर्न में कैश भुगतान शून्य दर्शाया गया था। इस पर विभाग की टीम ने निर्माण स्थलों से सभी अभिलेख जब्त कर लिए हैं। मामले की जांच विभाग की विशेष इकाई की ओर की जाएगी और जांच पूरी होने के बाद टैक्स की वसूली की जाएगी।

    राज्य कर आयुक्त सोनिका ने कहा कि टैक्स चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कर चोरी में लिप्त फर्मों और बकाया जमा न करने वाली इकाइयों पर सख्त कार्यवाही होगी। छापेमारी के दौरान उपायुक्त दीपक कुमार, उपायुक्त मनीषा सैनी और उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।