GST Tax Slab: जीएसटी के दो स्लैब खत्म होने से सस्ते होंगे उत्पाद, कारोबारियों- उपभोक्ताओं को फायदा
केंद्र सरकार ने जीएसटी को सरल करते हुए बड़ा बदलाव किया है। अब जीएसटी चार स्लैब की जगह दो स्लैब में होगी जिससे 12 और 28 प्रतिशत की दरें खत्म हो जाएंगी। इससे किसानों उद्यमियों और आम लोगों को फायदा होगा। कई उत्पादों के दाम घटेंगे और महंगाई कम होगी। छोटे उद्योगों और व्यापारियों को भी इस फैसले से राहत मिलेगी। यह कदम उपभोक्ताओं के लिए भी लाभकारी साबित होगा।
जागरण संवाददाता, अमेठी। केंद्र सरकार की ओर से चार स्लैब के बजाय अब जीएसटी दो स्लैब में होगी। 12 और 28 प्रतिशत की दरें समाप्त कर दी जाएंगी। इससे उद्यमियों, किसानों एवं आम जनमानस को लाभ मिलेगा। सरकार का यह प्रस्ताव उद्योग जगत से लेकर आम आदमी तक को राहत देगा। इससे काफी उत्पाद भी सस्ते होगें। सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है।
जीएसटी का सरलीकरण करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा राहत देने वाला प्रस्ताव है। जीएसटी पहले चार स्लैब में थी, जो अब इस नए प्रस्ताव में दो स्लैब में करने जा रही है। इससे व्यापारी एवं आम जनमानस को भी इसका लाभ मिलेगा।
मकसूद खान, अध्यक्ष ईबीसीसी
जो छोटे छोटे उद्योग हैं उनको इसका फायदा होगा और उत्पाद सस्ते होगें। बने हुए उत्पादों का जो निर्यात किया जाएगा उस देश में उसकी कीमत कम होगी जो कच्चा माल बाहर आयात किए जा रहे हैं। जीएसटी कम होने से उसकी भी कीमत कम होगी।
-इं. संजय सिंह, जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित जीएसटी दरों में कमी होने से उपभोक्ता लाभांवित होंगे। बाजारों में वस्तुओं के मूल्य कम होने से महंगाई भी कम होगी। आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। सरकार का यह प्रस्ताव काफी राहत देने वाला प्रस्ताव है।
Bरमेश जायसवाल, एमडी गीतांशी पैकेजिंग औद्योगिक क्षेत्र
घरेलू व रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी। 12 प्रतिशत जीएसटी में कई वस्तुएं घरेलू उपयोग की आती हैं। अब वह पांच प्रतिशत की दर से हो जाने के आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। व्यापारियों व उद्यमियों दोनों के लिए यह अच्छी खबर है।
अब्दुल जाऊद, एमडी मेट्रो अलमीरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।