Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत से लेकर कमल हासन तक... तमिलनाडु भगदड़ पर फिल्मी हस्तियों ने क्या कहा?

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 10:58 PM (IST)

    तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय के कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 31 लोगों की मौत की आशंका है। इस घटना पर रजनीकांत और कमल हासन जैसे फिल्म जगत के सितारों ने दुख जताया है। रजनीकांत ने इसे दिल को झकझोर देने वाली खबर बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कमल हासन ने इस घटना को सदमे और दुःख का कारण बताया।

    Hero Image
    तमिलनाडु विजय के कार्यक्रम में भगदड़। फाटो एएनआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के करूर में एक्टर से नेता बने विजय के कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिसमें 31 लोगों के मौत होने की आशंका है। इस घटना पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर स्टार रजनीकांत ने ट्वीट करके कहा कि करूर में हुई घटना में निर्दोष लोगों की जान जाने की खबर दिल को झकझोर देने वाली और बेहद दुःखद है। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों को सांत्वना।

    एक्टर कमल हासन ने क्या कहा?

    वहीं साउथ एक्टर कमल हासन ने कहा कि मेरा दिल कांप रहा है। करूर से आ रही खबर सदमे और दुःख का कारण बन रही है। भीड़भाड़ में फंसे उन निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।

    उन्होंने तमिलनाडु सरकार से आग्रह करता किया है कि भीड़भाड़ से बचाए गए लोगों को उचित उपचार मिले और प्रभावित लोगों को उचित राहत मिले।

    विष्णु विशाल ने किया ट्वीट

    वहीं एक्टर विष्णु विशाल ने ट्वीटर पर लिखा कि यह खबर सुनकर मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं करूर त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना।

    यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: भगदड़ मचने के बाद कहां रवाना हो गए एक्टर विजय? देखें वीडियो