Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु भगदड़ के बाद जागी कर्नाटक सरकार, बड़े आयोजनों के लिए बनेगी नई SOP; जांच समिति का भी गठन

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:44 PM (IST)

    बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ की घटना के बाद कर्नाटक सरकार ने बड़े आयोजनों के लिए नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि भविष्य में अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। अब कोई भी बड़ा आयोजन पुलिस विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा।

    Hero Image
    भगदड़ के बाद कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पास मची भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए कर्नाटक सरकार ने बड़े आयोजनों के लिए नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने का फैसला किया है।

    गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को बताया कि कर्नाटक सरकार बड़े आयोजनों, सभाओं और जश्न के लिए एक नई एसओपी तैयार करेगी, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

    पुलिस के दिशा निर्देशों के बाद आयोजित होगा कोई कार्यक्रम

    मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि आरसीबी की खिताबी जीत के जश्न में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। सरकार उन खामियों का पता लगाएगी, जिनकी वजह से यह हादसा हुआ। अब से कोई भी बड़ा आयोजन या समारोह पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनाई जाएगी नई एसओपी

    नई एसओपी इस तरह से बनाई जाएगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। आईएएनएस के अनुसार, परमेश्वर ने कहा कि यह राज्य सरकार का आयोजन नहीं था। यह कार्यक्रम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित किया गया था। जीत के जश्न के लिए खिलाड़ियों को बेंगलुरु लाने का फैसला सरकार का नहीं था। हमने इस संबंध में आरसीबी या राज्य क्रिकेट संघ से कोई अनुरोध नहीं किया था।

    घटना की होगी जांच

    सरकार ने यह भी महसूस किया कि उसे खिलाड़ियों को सम्मानित करना चाहिए और जश्न का हिस्सा बनना चाहिए, क्योंकि यह बेंगलुरु की टीम थी। बस इतना ही। राज्य क्रिकेट संघ और आरसीबी जश्न मनाने के लिए टीम को बेंगलुरु लेकर आए। सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और जानकारी उपलब्ध होने के बाद सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ पर CM का बड़ा एक्शन: एडिशनल पुलिस कमिश्नर, ACP समेत कई बड़े अधिकारी सस्पेंड; जांच समिति गठित

    यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के खिलाफ FIR, CID को सौंपा जा सकता है मामला