Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के खिलाफ FIR, CID को सौंपा जा सकता है मामला

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:50 PM (IST)

    बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आरसीबी डीएनए एंटरटेनमेंट और केएससीए के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। सरकार मामले की जांच सीआईडी को सौंप सकती है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

    Hero Image
    पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में चिन्नस्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए थे। अब इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया है और आरसीबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी के अलावा डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को भी एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि सरकार मामले की जांच सीआईडी को सौंप सकती है।

    जीत का जश्न मातम में बदला

    दरअसल 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस जीत से टीम के खिलाड़ियों समेत फैंस में भी जबरदस्त उत्साह है। आईपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुटे थे।

    लेकिन पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण यहां अचानक भगदड़ मच गई और 11 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। कहा गया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फ्री पास दिया जा रहा था। जिस गेट से फैंस की एंट्री होनी थी, वह इतना संकरा था कि एक बार में दो लोग भी नहीं घुस सकते थे।

    बता दें कि डीएनए एंटरटेनमेंट नामक एजेंसी ने ही आरसीबी के जीत के जश्न वाले कार्यक्रम का मैनेंजमेंट संभाल रखा था और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सेक्शन 105, 25 (1)(2), 132, 121/1, 190 R/w 3 (5) के तहत केस दर्ज किया गया है।

    भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप

    भगदड़ में हुई मौतों के बाद मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने सिद्दरमैया सरकार पर पुलिस पर दबाव डालने तथा बिना किसी तैयारी और पर्याप्त पुलिस तैनाती के कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाया।

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भाजपा पर इस त्रासदी को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना की तुलना अन्य स्थानों पर हुई त्रासदियों से नहीं करेंगे, जैसे कि कुंभ मेले में हुई घटनाएं। सीएम ने कहा- 'कुंभ मेले में 50-60 लोगों की मौत हुई थी, क्या मैंने या कर्नाटक सरकार ने उसकी आलोचना की?'

    यह भी पढ़ें: तो ये हैं बेंगलुरु में भगदड़ की बड़ी वजहें, प्रशासन की लापरवाही के साथ कई और जिम्मेदार

    comedy show banner
    comedy show banner