Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ पर CM का बड़ा एक्शन: एडिशनल पुलिस कमिश्नर, ACP समेत कई बड़े अधिकारी सस्पेंड; जांच समिति गठित
Bengaluru Stampede बेंगलुरु भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने पुलिस कमिश्नर ACP और कई बड़े अधिकारी सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस घटना को लेकर जांच समिति गठित करने का फैसला किया गया। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने स्वत संज्ञान लिया है और आरसीबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु भगदड़ (Bengaluru Stampede) को लेकर कर्नाटक सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने पुलिस कमिश्नर, ACP और कई बड़े अधिकारी सस्पेंड कर दिया है। वहीं, इस घटना को लेकर जांच समिति गठित करने का फैसला किया गया।
आरसीबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए थे। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया है और आरसीबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
इन अधिकारियों को किया गया निलंबित
सरकार ने तत्काल प्रभाव से कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है। एसीपी कब्बन पार्क, डीसीपी सेंट्रल जोन, एडीशनल कमिश्नर वेस्ट जोन, बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर, स्टेशन हाउस मास्टर और कब्बन पार्क थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर सरकार से इवेंट न कराने की सलाह दी थी।
स्टेडियम के गेट पर मची अफरातफरी
आईपीएल के 18वें सीजन की चैंपियन बनी RCB बुधवार को बेंगलुरु में विक्ट्री परेड निकालने वाली थी। टीम के चिन्नास्वामी स्टेडियम से पहुंचने से पहले लाखों की तादाद में फैंस स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। इतनी भीड़ को संभालने में प्रशासन विफल हो गई। स्टेडियम के गेट पर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।