Road Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, बस में टकराई कार; छह लोगों की मौके पर मौत
कर्नाटक के रामनगर जिले में सरकारी बस और एक एसयूवी के टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार को केम्मले गेट के पास हुई। पुलिस के मुताबिक सभी पीड़ित बेंगलुरु के चंदपुरा के तीर्थयात्री थे और वे चामराजनगर के माले महादेश्वर मंदिर (Male Mahadeshwara Temple) में दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे।

रामनगर, पीटीआई। कर्नाटक के रामनगर जिले में सरकारी बस और एक एसयूवी के टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी एसयूवी में यात्रा कर रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार को केम्मले गेट के पास हुई।
तीर्थयात्रा कर लौट रहे थे सभी यात्री
पुलिस के मुताबिक, सभी पीड़ित बेंगलुरु के चंदपुरा के तीर्थयात्री थे और वे चामराजनगर के माले महादेश्वर मंदिर (Male Mahadeshwara Temple) में दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि छह पीड़ितों में से पांच की पहचान नागेश, पुट्टाराजू, कार मालिक जोतिर्लिंगप्पा, गोविंदा और कुमार के रूप में हुई है । दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बस चालक को कराया गया अस्पताल में भर्ती
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में बस चालक को भी गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस सवार कई अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।