सासाराम में बालू लदे ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, घंटों आवागमन रहा ठप
सासाराम में अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सीताबीघा मोड़ के पास की है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले शनिवार को सासाराम नगर थाना क्षेत्र स्थित फजलगंज में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी।

जागरण संवाददाता, सासाराम: सासाराम में अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सीताबीघा मोड़ के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले शनिवार को सासाराम नगर थाना क्षेत्र स्थित फजलगंज में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी।
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, रविवार को हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश तेज हो गया और मुआवजे की मांग को लेकर अमरातालाब मुख्य पथ पर जाम लगा दिया। इससे मुख्य पथ घंटों तक बाधित रहा।
हालांकि, आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने व उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों ने सड़क जाम को हटवाया।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पहचान अमरा तालाब गांव निवासी 35 वर्षीय रिंकू गुप्ता के रूप में हुई।
सड़क पार करते समय मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, रिंकू गुप्ता डेहरी-सासाराम मुख्य पथ पार कर रहे थे, उसी वक्त अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इससे रिंकू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के बताया कि युवक अपने घर का इकलौता कमाने वाला था।
उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। रिंकू मेहनत मजदूरी से अपनी मां, पत्नी व दो बच्चों का पालन-पोषण करता था। वह घर में कमाने वाले वाला एकलौता सदस्य था।
पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त
मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि धक्का मारने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में ट्रैक्टर द्वारा लगातार ओवरलोडेड अवैध बालू की ढुलाई की जाती है। थाना क्षेत्र पार करने के लिए ट्रैक्टर चालक तेजी में वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले शनिवार को भी सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।